नगर पालिका क्षेत्र चरचा के सुभाष नगर स्थित कोरिया नीर विगत पन्द्रह दिनों से बंद पड़ा हुआ है। स्थिति यह है कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने से वार्डवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या की ओर नगर पालिका प्रशासन की बेरुखी साफ दिखाई दे रही है, क्योंकि अब तक न तो मरम्मत का कार्य किया गया और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
दुर्गा पूजा के बीच बढ़ी परेशानी........
इन दिनों पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। ऐसे समय में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बेहद आवश्यक होती है, लेकिन नीर बंद रहने से वार्डवासी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार के अवसर पर जहां नगर पालिका को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए थीं, वहीं नीर का बंद रहना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
पांच नीर में से मात्र एक ही चालू.......
चरचा क्षेत्र में कुल पांच कोरिया नीर स्थापित किए गए हैं। सामान्य परिस्थितियों में इनमें से केवल दो ही नीर संचालित रहते हैं। लेकिन पिछले पन्द्रह दिनों से एक और नीर बंद हो जाने के कारण अब महज एक ही नीर से पेयजल की आपूर्ति हो रही है। इससे प्रतिदिन हजारों लोगों को लाइन में लगकर पानी भरना पड़ रहा है।
लोगों का गुस्सा और आरोप........
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन केवल कागजों में सुविधा दिखाता है। वास्तविकता यह है कि न तो मशीनों की समय पर मरम्मत की जाती है और न ही जनसमस्याओं का समाधान। कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही नीर की चालू नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन करने मजबूर होंगे।
जल्द समाधान की मांग........
वार्डवासियों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद से मांग की है कि तत्काल बंद पड़े कोरिया नीर को शुरू किया जाए, ताकि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, अन्य नीरों की भी नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
0 टिप्पणियाँ