अंकित अग्रवाल संवादाता
चरचा काॅलरी जिला कोरिया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को ग्राम खैरी पहुंचे और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर हवलदार डॉ. महेश मिश्रा को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक पदक से नवाजे जाने पर दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने डॉ. मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि “तन समर्पित, मन समर्पित, जीवन समाज सेवा के नाम समर्पित” यह कथन डॉ. मिश्रा के चरित्र का सजीव उदाहरण है। उन्होंने उन्हें प्रदेश की अद्वितीय प्रतिभा बताया और कहा कि ऐसे समर्पित कर्मचारी के होने से न केवल जिले का बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन होता है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं कोरिया जिला प्रभारी श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने भी डॉ. मिश्रा के निवास पहुंचकर उन्हें बधाई दी और सच्चा देशभक्त बताया।
डॉ. मिश्रा ने पिछले दो दशकों से समाज में जन जागरूकता फैलाने और जन-हितकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने सैकड़ों लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें यह प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर क्षेत्र के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, पूर्व विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और डॉ. मिश्रा के मित्रगण उनके निवास स्थान पर पहुंचकर बधाई एवं सम्मान भेंट कर रहे हैं।
इस व्यापक सम्मान समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि डॉ. महेश मिश्रा न केवल प्रशासनिक क्षेत्र में बल्कि आम जनमानस के बीच भी अत्यंत सम्मानित व्यक्तित्व बन चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ