शिवपुर चरचा में स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण व सम्मान, नगरवासियों ने जताया आभार



शिवपुर चरचा (कोरिया)। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा द्वारा छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों के लिए भव्य स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर की सभी स्वच्छता दीदियाँ शामिल हुईं, जिन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
चिकित्सक दल ने किया देखभाल

इस अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम ने पूरी तत्परता के साथ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।टीम में डॉ. सृजन सिंह, स्टाफ नर्स सुनीता कुमारी, फार्मासिस्ट माया साहू, लैब टेक्नीशियन दीपप्रकाश एलेक्सो, तथा एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर रुपेश कुमार दुबे और राजेंद्र कुमार शामिल थे।सभी ने स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाइयाँ दीं।
स्वनिधि योजना से मिलेगा लाभ

अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से डोर-टू-डोर सेवा देने वाले श्रमिकों को छोटे ऋण और योजनागत सहयोग मिलेगा।
इससे स्वच्छता दीदियाँ आर्थिक रूप से और मजबूत होंगी तथा अपने परिवार की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएँगी।

नगर पालिका अध्यक्ष का संदेश

नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा के अध्यक्ष ने कहा स्वच्छता दीदियाँ हमारे नगर की शान हैं। ये रोजाना सुबह से शाम तक गली-गली जाकर सफाई व्यवस्था को संभालती हैं। इनकी मेहनत के कारण ही हमारा नगर स्वच्छ और स्वस्थ बना रहता है। नगर पालिका उनके स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।

कलेक्टर का आभार संदेश

जिला कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता दीदियाँ नगर की सफाई व्यवस्था की आधारशिला हैं। उनका स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर इन दीदियों को चिकित्सा सुविधाएँ और योजनागत लाभ दिलाए जाएँ।

नगरवासियों की प्रतिक्रिया

कार्यक्रम की खबर सुनकर नगरवासियों ने भी खुशी जताई। कई लोगों ने कहा कि यह सराहनीय कदम है, क्योंकि ये दीदियाँ दिन-रात मेहनत करके नगर को स्वच्छ बनाए रखती हैं और अब इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए।

दीदियों ने जताया उत्साह

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कई दीदियों ने कहा कि उन्हें पहली बार इस तरह का सम्मान और देखभाल मिली है।उन्होंने कहा अब हमें लगता है कि हमारी मेहनत को समाज और प्रशासन दोनों ने पहचाना है। यह हमें और ज्यादा लगन से काम करने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम के समापन पर नगर पालिका अधिकारियों ने घोषणा की कि आने वाले समय में नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।साथ ही स्वच्छता दीदियों को स्वनिधि योजना और अन्य शासकीय योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

यह आयोजन न केवल स्वच्छता दीदियों की मेहनत का सम्मान है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि नगर की असली ताकत वे हाथ हैं जो दिन-रात सफाई करके समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखते हैं।

इस दौरान नगर पालिका सफाई निरीक्षक हरिश जयसवाल, कलावती राजवाड़े, सुपरवाइजर सावित्री देवांगन,खेलन,अनू यादव, पार्षद राकेश शर्मा, राज किशोर सिंह, मुकेश, सुरेश, सहित आम नागरिक सामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ