चरचा में नवरात्र महोत्सव की भव्यता, तीनों पंडाल बने आकर्षण का केंद्र , भक्ति और उल्लास से सराबोर चरचा, नवरात्र में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुभाष नगर, बंगाली समाज और एसईसीएल समितियों की दशकों पुरानी परंपरा बनी चर्चा का विषय,

चरचा काॅलरी।शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर चरचा क्षेत्र में भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। यहां अलग-अलग समितियों द्वारा वर्षों से परंपरा के रूप में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
नव युवक संघ सुभाष नगर 

सुभाष नगर स्थित नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति लगातार 32 वर्षों से नवरात्र महोत्सव मना रही है, वहीं मिलानी क्लब बंगाली समाज 32 वर्षों से इस आयोजन की परंपरा निभा रहा है। चरचा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में एसईसीएल द्वारा लगातार 60 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की जा रही है।

मिलानी क्लब बंगाली समाज 

 यह आयोजन विशेष है क्योंकि इसमें एसईसीएल के कामगारों की एक दिन की सेलरी से पूजा-अर्चना और भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र की सबसे पुरानी समितियों में से एक चरचा आरओ दुर्गा पूजा समिति भी अपनी ख्याति के लिए जानी जाती है।
हनुमान मंदिर एसईसीएल चरचा आर.ओ

सुभाष नगर में प्रत्येक वर्ष चंदे से एक भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है। सुनहरे रंग से सजे इस पंडाल को रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक इलेक्ट्रिक सजावट से जग मगाया गया है। रात के समय जब लाइटिंग पूरी तरह से प्रज्वलित होती है तो पूरा कॉलोनी मानो अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। प्रवेश द्वार से लेकर पूरे पंडाल तक विशेष फूलों के आकार की लाइटें, रंगीन झालर और छत पर चमकते सितारे श्रद्धालुओं को एक अलग ही आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कराते हैं।
इसी प्रकार सभी पंडालों में महाअष्टमी कि धूम मची रही। जहां सभी श्रद्धालुगण सुबह से मां कि पूजा में लगे रहे साथ ही हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया।

नवमी के दिन यहां जगराता और गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ढोल-नगाड़ों की थाप और गरबा गीतों की धुन पर युवक-युवतियां और महिलाएं बड़े उत्साह के साथ नृत्य कर रही हैं। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

मां दुर्गा के दर्शन और इस अद्भुत पंडाल को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ निरंतर बढ़ रही है। महिलाएं और बच्चे सजधज कर माता रानी के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। माता रानी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार, भक्ति गीत और चारों ओर गूंजते जयकारे पूरे माहौल को भक्तिमय और पावन बना रहे हैं।

पूरे आयोजन की जिम्मेदारी नव जागृति दुर्गा पूजन समिति के युवाओं ने संभाली है। वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन और वार्डवासियों के सहयोग से इस बार आयोजन और भी भव्य हो सका है। समिति के सदस्यों ने कई दिनों की मेहनत से पंडाल और पूरे परिसर को सजाया, जिसकी वजह से यह आयोजन शहर और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

नवरात्र के इस पावन अवसर पर चरचा क्षेत्र के तीनों भव्य पंडाल भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां पहुंचने वाला हर व्यक्ति मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर होकर लौट रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ