थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्र में निर्मम हत्या का सफल खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार


अंकित अग्रवाल संवादाता 
चरचा काॅलरी जिला कोरिया। थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्र में एक गंभीर व जघन्य हत्या का मामला उजागर हुआ, जिसे कोरिया पुलिस ने प्रभावी जांच व विशेष सतर्कता के माध्यम से सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

यह मामला 01 सितंबर 2025 को तब सामने आया, जब मृतिका श्रीमती पार्वती साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी डामरपारा, थाना बैकुण्ठपुर के संदिग्ध निधन की सूचना उनके पति अनुज साहू ने थाना में दी। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज की जांच, गवाहों से साक्षात्कार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर मामले की गंभीरता से जांच की।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतिका के परिवार में संपत्ति और बुजुर्ग सास की सेवा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी तनाव के चलते आरोपी श्रीमती अनीता साहू, पत्नी चन्द्रप्रकाश साहू, ने हत्या की योजना बनाकर दिनांक 01 सितंबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच पार्वती साहू का गला घोंटकर हत्या कर दी।

प्रकरण संख्या 306/2025 के तहत धारा 103(1) व 332(ए) भारतीय दण्ड संहिता में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 08 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

इस महत्वपूर्ण जांच में निरीक्षक विपिन लकड़ा, निरीक्षक शीतल सिदार, उपनिरीक्षक जयालक्ष्मी, प्रधान आरक्षक दीपक पाण्डेय, महिला आरक्षक किरण पैकरा एवं पूर्णिमा सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने संपूर्ण टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की तत्परता से क्षेत्र में अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील भी की, ताकि अपराधियों पर शिकंजा कसता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ