अंकित अग्रवाल संवादाता
चरचा काॅलरी जिला कोरिया।नगर पालिका शिवपुर चरचा के अधीनस्थ हिन्द विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में अगस्त माह के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह में नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के उन विद्यार्थियों को बुकें व बेंच पहनाकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने पूरे माह भर में अध्यापन कार्य में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया और उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण राय ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना, उन्हें प्रेरित करना और उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा निवेश है, जो समाज और देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखती है।
विशेष रूप से इस अवसर पर एक माह के लिए मेघा मिश्रा को प्राचार्य, दीपाली को सहायक प्राचार्य और अनुश्का को प्रधान पाठक के पद पर नियुक्त किया गया, ताकि छात्र-छात्राएं शिक्षा के प्रति और भी अधिक समर्पित हो सकें।
सम्मानित छात्र-छात्राएं नर्सरी ए ऋषभ, नर्सरी बी आयान सिंह, केजी 1ए आयांश यादव, केजी 1बी आयान,केजी 1सी नयन अग्रवाल,केजी 2ए पियूष, केजी 2बी सयान्श,कक्षा 1ए जसवंत यादव, कक्षा 1बी शानवी कुमारी, कक्षा 2ए श्रेयांश पैकरा, कक्षा 2बी आदित्य के. शर्मा,कक्षा 3 प्रतिमा, कक्षा 4 सुलेखा सिंह, कक्षा 5 अनुश्का, कक्षा 6 गमेन्द्र, कक्षा 7 राधिका, कक्षा 8 गुलशन विश्वकर्मा, कक्षा 9 राकेश बैगा, कक्षा 10 उमा कुंटिया, कक्षा 11 दीपाली, कक्षा 12 मेघा मिश्रा रही।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। शिक्षकगण प्राचार्य शशि भूषण राय, राजा राम, खुशबू, मंजू, शिल्पी, पूजा, मिंटू कुमार, हीरा विश्वकर्मा, निशांत, सफीक और दयानंद ठाकुर सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
विद्यालय संचालक मंडल ने भी इस अवसर पर कहा कि भविष्य में भी नियमित रूप से इस तरह के आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि वे और भी प्रेरित होकर बेहतर शिक्षा प्राप्त करें।
समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरक शब्द कहे गए। कार्यक्रम का समापन एक सामूहिक प्रार्थना से किया गया।
इस आयोजन से छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना बढ़ने की स्पष्ट झलक देखी गई।
0 टिप्पणियाँ