अंकित अग्रवाल संवादाता
कोरिया चरचा काॅलरी। राजबाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रेरणादायी भाषणों का आयोजन किया गया, जिसने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
समारोह की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई, जिसने वातावरण को पवित्रता और उत्सव की भावना से भर दिया। इसके बाद छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नृत्य, गीत व नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों का संदेश भी प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद शिक्षक दिवस के महत्व पर भाषण सत्र का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि शिक्षक दिवस विद्यार्थियों को प्रेरित करने, अनुशासन व रचनात्मकता को बढ़ावा देने तथा समाज में जागरूकता फैलाने का विशेष अवसर है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का वह दीपक हैं, जो अज्ञान के अंधकार को ज्ञान के प्रकाश से रोशन करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों की सजीव भागीदारी ने समारोह को उत्साहपूर्ण एवं जीवंत बना दिया। अंत में संस्थान के प्रमुख ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संदेश में जीवन में सकारात्मक सोच, कठोर परिश्रम और सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करने का विशेष आह्वान किया।
इस प्रकार, राजबाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग का शिक्षक दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों के मन में यादगार छाप छोड़ गया।
0 टिप्पणियाँ