सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजनजिला रेड क्रॉस समिति और संस्था परिवार की संयुक्त पहल से 26 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान




जिला कोरिया बैकुंठपुर। तकनीकी शिक्षा संचालनालय, रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक संस्था में विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों संस्था परिसर में जिला रेड क्रॉस समिति एवं संस्था परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं फिटनेस टेस्ट शिविर का सफल आयोजन किया गया।

रक्तदान के महत्व पर दिया गया संदेश

शिविर की शुरुआत जिला रेड क्रॉस टीम द्वारा रक्तदान के महत्व की जानकारी से हुई। टीम सदस्यों ने छात्रों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।

प्राचार्य ने किया शिविर का शुभारंभ

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ संस्था के प्राचार्य द्वारा रक्तदान कर किया गया। उनकी प्रेरणादायी पहल के बाद संस्था के अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया।
26 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर की चिकित्सा टीम डॉ. अंकित सिंह, श्रीमती शोभा गुप्ता, सूर्य विक्रम सिंह एवं श्री प्रेमचंद साहू की देखरेख में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 26 स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।

स्वास्थ्य एवं फिटनेस टेस्ट शिविर भी आयोजित

रक्तदान के साथ-साथ शिविर में स्वास्थ्य जांच और फिटनेस टेस्ट की भी व्यवस्था की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी परामर्श भी दिया।

आयोजन में सभी का रहा विशेष योगदान

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार साहू, राजेश कुमार ठाकुर, दीपक कुमार गुप्ता, कैलाश कुमार गुप्ता सहित संस्था परिवार के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

संस्था परिवार एवं रेड क्रॉस समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह शिविर सेवा पखवाड़ा अभियान की भावना  सेवा ही सच्ची पूजा है का जीवंत उदाहरण बना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ