शिवपुर चरचा।नगर पालिका शिवपुर चरचा नगर सहित पूरे क्षेत्र के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं ऊमर वैश्य समाज के सम्मानित व्यक्तित्व श्री दशरथ प्रसाद मोदी को अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके इस मनोनयन की खबर से क्षेत्रवासियों और समाज के प्रत्येक वर्ग में हर्षोल्लास का वातावरण है।
अखिल भारतीय ऊमर वैश्य महासभा तथा उत्तर भारतीय ऊमर वैश्य समाज सेवा समिति, सूरत (गुजरात) ने संयुक्त रूप से श्री मोदी को हार्दिक वंदन, अभिनंदन और अनंत शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। महासभा ने आशा व्यक्त की है कि श्री मोदी के ऊर्जावान, ओजस्वी विचार एवं समाजहितकारी कार्य संगठन को नई दिशा प्रदान करेंगे और महासभा को मजबूती एवं प्रगति के नए आयाम तक पहुँचाएँगे।
समाजसेवा का लंबा अनुभव
श्री दशरथ प्रसाद मोदी लंबे समय से समाजसेवा, लोककल्याण और मानवता की सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। समाज के पिछड़े एवं वंचित वर्ग के उत्थान हेतु वे सदैव तत्पर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, गरीबों की मदद, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उन्हें समाज का आदर्श पुरुष बना दिया है।
उनके कार्यों से न केवल ऊमर वैश्य समाज, बल्कि अन्य समाजों में भी जागरूकता और एकता का संदेश प्रसारित हुआ है।
संगठन को नई बुलंदियों की ओर
महासभा ने विश्वास जताया है कि श्री मोदी का अनुभव और समर्पण संगठन को सशक्त करेगा। उनके नेतृत्व में महासभा राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सुदृढ़ होगी तथा समाज के नवयुवकों, महिलाओं और व्यापारिक वर्ग को नई प्रेरणा मिलेगी।
संगठन का मानना है कि श्री मोदी के मार्गदर्शन से महासभा “एकता, सेवा और प्रगति” के पथ पर आगे बढ़ते हुए देशभर में समाज की पहचान को और मजबूत करेगी।
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
चरचा नगर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश रेंज के समाजजनों ने इस नियुक्ति पर अपार हर्ष व्यक्त किया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने श्री मोदी को शुभकामनाएँ दीं।
सभी का कहना है कि श्री मोदी जैसे समर्पित समाजसेवी का महासभा में शीर्ष नेतृत्व के रूप में आना पूरे समाज के लिए गौरव का विषय है।
शुभकामनाएँ और मंगलकामनाएँ
सभी समाजजन एवं संगठन के पदाधिकारीगण ने एक स्वर से कहा कि श्री दशरथ प्रसाद मोदी जी के नेतृत्व में महासभा निश्चित ही नई बुलंदियों को प्राप्त करेगी। हम उनके उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ जीवन एवं सफल कार्यकाल की हार्दिक मंगलकामना करते हैं।
0 टिप्पणियाँ