प्रधानमंत्री जन्मदिवस पर भाजपा मंडल शिवपुर चरचा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन



शिवपुर चरचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर “विकसित भारत सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत भाजपा मंडल शिवपुर चरचा द्वारा पीएम श्री प्राथमिक शाला चरचा में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगी, संदेशपरक और कलात्मक रंगोलियों से सज उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धर्मवती राजवाड़े, नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती कुन्ती चक्रधारी, मंडल अध्यक्ष दीपा विश्वकर्मा, जिला महामंत्री सीमा रानी सिंह, जिला कन्या शक्ति संयोजक काजल मोदी एवं मुस्कान श्रीदार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, पार्षद कुण्डल सायं एवं मनीष गुप्ता, प्रधान पाठक सीमा मिश्रा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पुष्पगुच्छ स्वागत के साथ हुआ।
रंगोली प्रतियोगिता में पीएम श्री प्राथमिक, मिडिल एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने रंगों और कला कौशल से समाज और राष्ट्रहित के विविध संदेशों को सुंदर रूप दिया। प्रस्तुत रंगोलियों में भारत माता, स्वच्छ भारत मिशन, गंगा स्वच्छता अभियान, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, हर घर जल-जीवन मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, किसान और जवानों का बलिदान, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण, राष्ट्रध्वज तिरंगा, तथा प्रधानमंत्री मोदी का चित्र प्रमुख आकर्षण रहे। इन रंगोलियों ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि बच्चों की राष्ट्रप्रेम और सामाजिक चेतना को भी उजागर किया।

मुख्य अतिथि अरुण जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास की नई दिशा और नई गति प्राप्त की है। देश आज स्टार्टअप, स्वच्छता, डिजिटल प्रगति और आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। बच्चों की ये रंगोलियां प्रधानमंत्री के सपनों के भारत की झलक प्रस्तुत करती हैं।

नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन पूरी तरह सेवा और समर्पण को समर्पित है। आज देश का हर वर्ग उनके प्रयासों से लाभान्वित हो रहा है। बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से जिस तरह राष्ट्रप्रेम और जनजागरूकता को अभिव्यक्त किया है, वह सराहनीय है।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धर्मवती राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं और ग्रामीण अंचल के उत्थान के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ चलाई हैं। आज गांव-गांव तक विकास पहुँचा है। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगोलियां आने वाली पीढ़ी की सोच और देशभक्ति का परिचायक हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपा विश्वकर्मा ने बताया कि “विकसित भारत सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत मंडल स्तर पर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान, गरीबों को निःशुल्क दवा वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, जनजागरूकता रैलियाँ और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य समाज को सेवा, स्वच्छता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना है।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं, विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ