चरचा क्षेत्र में उत्साह और भक्ति के साथ निकली विश्वकर्मा प्रतिमा विसर्जन यात्रा



चरचा काॅलरी। कोयलांचल क्षेत्र के चरचा माइन आरओ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ किया गया। विसर्जन यात्रा में श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों की भारी भागीदारी देखने को मिली। पूरे क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों, डीजे की धुन और "विश्वकर्मा भगवान की जय" के जयघोष से भक्तिमय वातावरण बना रहा।

चरचा कॉलरी स्थित जेएमएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सीएचपी, इलेक्ट्रिक पावर हाउस, पानी टंकी एवं विश्वकर्मा समाज भवन परिसर में स्थापित प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गुलाल उड़ाते हुए, नाचते-गाते और भजन-कीर्तन करते हुए आगे बढ़े। श्रद्धा और उमंग का ऐसा संगम पूरे क्षेत्र में अद्भुत छटा बिखेर रहा था।

वहीं रेलवे वर्कशॉप और साईं ऑटो संघ में विराजमान प्रतिमाओं का विसर्जन आगामी शुक्रवार को किया जाएगा। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि पारंपरिक ढंग से भजन-कीर्तन और शोभायात्रा निकालकर भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

जेएमएम और सीएचपी लोडिंग प्वाइंट के कामगारों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान कर्म और सृजन के देवता हैं, जो हर कार्य में निष्ठा और ईमानदारी का संदेश देते हैं। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था प्रकट करते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि और तरक्की की मंगलकामनाएं कीं।

पूरे चरचा क्षेत्र में शोभायात्रा के कारण उत्सव जैसा माहौल बना रहा। जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ