जिले में नशामुक्त मैराथन दौड़ का आयोजन, युवाओं ने दिया स्वस्थ समाज का संदेश


संवाददाता अंकित अग्रवाल 

एमसीबी/सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नशामुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को आत्मानंद विद्यालय मनेंद्रगढ़ से आमाखेरवा परेड ग्राउंड तक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुई इस दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव रहीं, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। दौड़ पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित हुई, जिसमें युवाओं ने दमखम दिखाते हुए नशामुक्त समाज का संदेश दिया।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा ने प्रतिभागियों को नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई और समाज में जनजागरूकता फैलाने का संकल्प दिलवाया। अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने युवाओं से शिक्षा और खेलों को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटवा ने भी नशा त्याग कर समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया।

पुरुष वर्ग के विजेता

प्रथम: उदरस सिंह – ₹2100

द्वितीय: लवकेश – ₹1500

तृतीय: अभरदीप – ₹1100


महिला वर्ग के विजेता

प्रथम: माही – ₹2100

द्वितीय: सुमन उदय – ₹1500

तृतीय: पुतिमा – ₹1100
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार विनीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे, सीएमओ इसहाक खान, जिला खेल अधिकारी विनोद जायसवाल, खेल अधिकारी अब्दुल अलीम सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

नशामुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित यह मैराथन जिले में न केवल खेल भावना का उत्सव बनी, बल्कि समाज को नशा छोड़कर स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने का सशक्त संदेश भी दे गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ