जिला जनर्लिस्ट प्रेस क्लब कोरिया ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मृत्युंजय चतुर्वेदी को दी श्रद्धांजलि,प्रेस भवन प्रेमाबाग में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

चरचा जिला कोरिया।जिला जनर्लिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के तत्वावधान में आज प्रेस भवन प्रेमाबाग में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अविभाजित कोरिया के वरिष्ठ पत्रकार स्व. मृत्युंजय चतुर्वेदी जी के निधन पर उनके परिवारजनों, सहयोगियों और पत्रकार साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान स्व. चतुर्वेदी जी के पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को याद किया।
उपस्थित लोगों ने कहा कि उनके लेख और रिपोर्टिंग ने हमेशा सत्य और निष्पक्षता के आदर्श स्थापित किए। उनके सामाजिक और पेशेवर जीवन की उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगी। कार्यक्रम का समापन स्व. चतुर्वेदी जी की स्मृति में सम्मान और शांति व्यक्त करते हुए किया गया।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, महासचिव योगेश चन्द्रा, उत्तम कश्यप, अशोक सिंह, अमित सोनी, विभूति तिवारी, राजेश राज गुप्ता, अंकित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, जूही, प्रकाश शर्मा, अजय ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ