संवाददाता - अंकित अग्रवाल
शिवपुर चरचा। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत एक दिवसीय लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह सहित जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं शुभकामनाओं के साथ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने बताया कि यह योजना जून 2020 में प्रारंभ की गई थी, जिसके तहत शहरी पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाती है। योजना में प्रथम चरण में ₹10,000 की ऋण राशि, जिसे बाद में बढ़ाकर ₹15,000 कर दिया गया है, जबकि द्वितीय चरण में ₹25,000 तथा तृतीय चरण में ₹50,000 तक का ऋण प्राप्त करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है।
विशिष्ट अतिथि नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएँ गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारियों के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे।
नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ओझा ने जानकारी दी कि शहरी पथ विक्रेता समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को सस्ते दामों पर पूरा करते हैं, किंतु कोविड-19 महामारी के दौरान उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ। ऐसे विक्रेताओं को पुनः सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है।
मेला परिसर में विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पथ विक्रेताओं ने भाग लिया। यहाँ पर सेकंड और थर्ड डोज़ हेतु आवेदन पत्र जमा किए गए और कई विक्रेताओं ने प्रथम ऋण के लिए पंजीयन कराया।
विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों और अधिकारियों ने विक्रेताओं को लोन प्रक्रिया, पात्रता, ब्याज दर और चुकौती के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्हें डिजिटल भुगतान एवं कैशलेस लेनदेन के फायदे भी बताए गए।
मेला कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की मिशन मैनेजर श्रीमती सूची पांडे, सामुदायिक संगठनकर्ता श्रीमती कलावती राजवाड़े सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पथ विक्रेताओं में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की।
मेले में शामिल कई पथ विक्रेताओं ने बताया कि इस योजना से उन्हें व्यवसाय को दोबारा खड़ा करने में मदद मिली है। अब वे न केवल अपना व्यापार आगे बढ़ा पा रहे हैं बल्कि परिवार की जरूरतों को भी बेहतर ढंग से पूरा कर पा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने मेला परिसर का अवलोकन किया और उपस्थित पथ विक्रेताओं से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
0 टिप्पणियाँ