चरचा आरओ कैंटीन के सेल्समेन इंचार्ज रामबली सेवानिवृत्त, 35 वर्षों तक दी निष्ठापूर्वक सेवा, सहकर्मियों और अधिकारियों ने किया सम्मान




चरचा काॅलरी जिला कोरिया। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चरचा माइन आरओ स्थित वातानुकुलित कैंटीन में बतौर सेल्समेन इंचार्ज सेवा दे रहे रामबली आज अपने 35 वर्ष के लंबे सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कैंटीन परिसर में भावभीना सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सहकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित कर उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह ने शाल, श्रीफल और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद तिवारी साहब सहित अन्य वरिष्ठजनों ने भी उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में खान प्रबंधक सिमरजीत सिंह ने कहा कि रामबली ने लगातार 35 वर्षों तक कैंटीन को जिम्मेदारी और लगन से संचालित किया है। उनके कार्यकाल में यह कैंटीन पूरे एसईसीएल क्षेत्र में एक आदर्श के रूप में पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि यह वही कैंटीन है जहां कोयला राज्य मंत्री, कोल इंडिया चेयरमैन और एसईसीएल अध्यक्ष तक पधार चुके हैं। “पूरे एसईसीएल क्षेत्र में चरचा आरओ जैसा वातानुकूलित और सुव्यवस्थित कैंटीन शायद ही कहीं और हो,” उन्होंने जोड़ा।

सेवानिवृत्त हो रहे रामबली के साथियों ने भी उनके सरल स्वभाव, अनुशासित कार्यशैली और वर्षों तक मिलनसार व्यवहार को याद किया। सहकर्मियों का कहना था कि उन्होंने न केवल कैंटीन को एक सेवा केंद्र के रूप में चलाया बल्कि कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए इसे हमेशा सुखद और संतोषजनक बनाया।

विदाई अवसर पर भावुक होते हुए रामबली ने कहा— “यह कैंटीन और यहां के सहकर्मी मेरे लिए परिवार जैसे रहे हैं। मैंने हमेशा कोशिश की कि आने वाले हर व्यक्ति को संतोष और आत्मीयता का अनुभव हो। 35 वर्षों की यह सेवा मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। आज भले ही मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं, लेकिन यहां बिताए गए पल हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।”

इस अवसर पर मोहम्मद रियाज, बृजनंदन, सुरेश कुमार, राहुल सेठ, राहुल सिन्हा, धर्मवीर सिंह, सूरज कुमार, निछर, सुरेश कुमार साहू, परदेसी, बिरनबाई, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में कामगार मौजूद रहे और सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

समारोह के अंत में सभी ने रामबली के स्वस्थ और सुखी जीवन की मंगलकामना की और कहा कि उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ