भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा अर्चना – समर्पण, आस्था और उन्नति का पर्व




चरचा कॉलरी, जिला कोरिया। उद्योगजगत के संरक्षक, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा चरचा कॉलरी में विशेष श्रद्धा, समर्पण और उल्लास के साथ भव्यता से आयोजित की गई। इस पावन पर्व पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छाया रहा, जहाँ कर्मठ श्रमिक, कर्मचारी एवं आम नागरिक विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने औजार, मशीनें, वाहन उपकरण आदि का पूजन कर समस्त कार्यस्थलों की उन्नति, सुरक्षा एवं समृद्धि की कामना की।
एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र की चरचा कॉलरी के प्रमुख स्थल – चरचा ईस्ट, चरचा वेस्ट, कटगोडी सॉफ्ट, सीएचपी साइडिंग प्वाइंट, वर्कशॉप, इलेक्ट्रिक फायर इत्यादि पर विशेष व्यवस्थाएँ की गईं तथा भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमाएँ स्थापित की गईं। विधिपूर्वक पूजन-अर्चना के माध्यम से श्रमिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों को पवित्र कर समस्त मशीनरी की दीर्घायु और सफलता की प्रार्थना की।

नगर पालिका शिवपुर चरचा के फिल्टर प्लांट में नपा कर्मचारियों ने भी विशेष विधि-विधान से वाहनों व अन्य पूरजों की पूजा अर्चना कर अपने कर्तव्यों का शुभारंभ किया। वहीं, साईं ऑटो संघ के सदस्यों ने कोरिया नीर के समीप एकत्र होकर सजीव श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना कर विधिवत पूजन-अर्चना का आयोजन किया।

इस पावन अवसर पर इलेक्ट्रिक फायर, छोटे-बड़े दुकानों के संचालकों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिष्ठा कर विधिपूर्वक पूजन-अर्चना कर उद्योग की उन्नति एवं सुरक्षा हेतु विशेष प्रार्थना की। आम नागरिकों ने भी अपने वाहनों की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर इस पर्व की गरिमा को और अधिक संवारा।
विशेष उल्लेखनीय रहा बैकुंठपुर रोड सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग रेल पथ कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा स्थापना कर रेलवे साइडिंग पर भव्य भंडारे का आयोजन। दोपहर से शाम तक चले इस आयोजन में दर्री टोला टाईगर प्वाइंट से लेकर अम्बिकापुर स्टेशन तक के रेल कर्मचारी, स्थानीय श्रमिक एवं आमजन बड़ी श्रद्धा भाव से शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक संतोष अनुभव किया।

अति खास रहा विश्वकर्मा समाज द्वारा वार्ड क्रमांक 06 एवं 14 के मुख्य मार्गों के समीप परंपरागत रीति-रिवाजों से विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ खिचड़ी प्रसाद वितरण, जिसने सामाजिक सौहार्द्र व भाईचारे का संदेश प्रस्तुत किया। सभी उपस्थितजन ने मिलकर अपने कार्यस्थल व जीवन की उन्नति हेतु प्रार्थना की और समर्पण भाव से सफलता की कामना की।

अंत में, चरचा थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय ने थाना परिसर में शस्त्रों की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर प्रहरी कर्तव्यों में सफलता एवं मजबूती की प्रार्थना की। उन्होंने कर्मठ प्रहरी दल के समर्पित योगदान की भी प्रशंसा की।

इस प्रकार, चरचा कॉलरी में विश्वकर्मा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव के रूप में उज्ज्वल हुई, बल्कि यह श्रमिकों के अधिकारों की जागरूकता, कार्यस्थलों की उन्नति और सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बनकर उभरी। पूरे क्षेत्र में समर्पण, भक्ति और प्रेरणा की मनोहारी छटा बिखर गई, जिसने हर हृदय को उत्साह, विश्वास व आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ