घटना ग्राम छरछा पंचायत बिहरपुर की है। सूचना के अनुसार, ब्रह्मानंद की पत्नी, जो 9 माह से गर्भवती थी और इसी माह डिलीवरी की आशा थी, भालू के हमले में आ गई। भालू ने महिला के मुंह पर पंजा मारते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महिला को प्राथमिक उपचार हेतु मनेंद्रगढ़ लाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वन विभाग मनेंद्रगढ़ के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वन अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि भालुओं के गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया है और कहा कि वन क्षेत्र के आसपास बिना जरूरी कारण बाहर नहीं निकलें।
स्थानीय लोग इस घटना को लेकर अत्यंत परेशान हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों से भालुओं के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे गांववासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु कदम उठाए जाने की आवश्यकता जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ