शिवपुर चरचा हाई स्कूल में बड़ा हादसा टला, महुआ का पेड़ गिरने से मची अफरा-तफरी, प्रशासन की लापरवाही उजागर

शिवपुर चरचा। नगर पालिका क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल प्रांगण में खड़ा एक विशाल महुआ का पेड़ अचानक गिर पड़ा। विद्यालय में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। तभी पेड़ की एक बड़ी डगाल टूटकर गिर पड़ी, जिसकी जोरदार आवाज से पूरे परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। छात्राओं में खासा दहशत का माहौल बन गया।
सौभाग्य से इस घटना में किसी भी छात्र-छात्रा या शिक्षक को चोट नहीं आई। हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए लोगों का कहना है कि यदि पेड़ बच्चों के पास गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
नगर पालिका ने नहीं लिया संज्ञान......

घटना के बाद शिक्षकों ने तत्काल नगर पालिका शिवपुर चरचा के कर्मचारियों को पेड़ गिरने की जानकारी दी, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने इस पर संज्ञान लेना उचित नहीं समझा। घंटों बीत जाने के बावजूद न तो कोई कर्मचारी मौके पर पहुँचा और न ही पेड़ हटाने की व्यवस्था की गई।

बाद में एक स्थानीय पत्रकार द्वारा जब इस घटना की जानकारी तत्काल सफाई निरीक्षक को दी गई, तब सफाई निरीक्षक ने यह कहते हुए अपनी जिम्मेदारी टाल दी कि अभी एक भी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है, पेड़ की डगाल को शुक्रवार को हटाया जाएगा।यह बयान सुनकर अभिभावक भड़क उठे और सवाल उठाया कि आखिर बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी आपात स्थिति में भी नगर पालिका इतने लापरवाह कैसे रह सकती है।
लोगों में आक्रोश.......

विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े इस लापरवाह रवैये को लेकर अभिभावकों और नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका को स्कूल प्रबंधन की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कर्मचारियों को भेजकर पेड़ हटाने की कार्रवाई करनी चाहिए थी।

भविष्य के लिए चेतावनी......

नगर वासियों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व नगर पालिका से मांग की है कि परिसर में मौजूद पुराने व जर्जर पेड़ों का शीघ्र निरीक्षण किया जाए और उन्हें सुरक्षित तरीके से हटाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ