चरचा जिला कोरिया बैकुंठपुर। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत नव-निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण समारोह सोमवार 29 सितम्बर 2025 को बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह अवसर नगरवासियों के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ क्योंकि लंबे समय से प्रतीक्षित इस परिसर ने अब नगर को नई पहचान दी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक माननीय भईयालाल राजवाड़े उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने इस परिसर का निर्माण न केवल नगर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नगरवासियों को प्रेरणा देने वाला भी है। उन्होंने इसे बैकुंठपुर के लिए सौभाग्यशाली बताया और भविष्य में इसी तरह और विकास कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका बैकुंठपुर की प्रथम नागरिक श्रीमती नविता शैलेश शिवहरे ने की। उन्होंने कहा कि यह परिसर नगर पालिका और नगरवासियों के सामूहिक सहयोग का प्रतीक है, जहाँ आगे चलकर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
लोकार्पण अवसर पर मंच पर उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शैलेश शिवहरे तथा विशिष्ट अतिथि आशीष यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और अटल परिसर को नगर का गौरव बताया।
इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षदगणों में वार्ड क्रमांक 3 पार्षद मनीष कुमार सिंह, वार्ड क्रमांक 1 पार्षद भानु पाल, वार्ड क्रमांक 4 पार्षद अनिल खटीक, वार्ड क्रमांक 9 पार्षद ममता गोयन और वार्ड क्रमांक 19 पार्षद रीमा जायसवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय दुबे सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नगरवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने परिसर को नगर की धरोहर बताते हुए इसे संकल्प और समर्पण का प्रतीक माना।
समारोह के दौरान अटल जी के जीवन मूल्यों और उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति और विकास की भावना से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला।
नगरवासियों ने इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यह परिसर आने वाली पीढ़ियों के लिए उपयोगी साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ