ग्राम पंचायत साल्ही में सेवा पखवाड़ा दिवस पर पोषण और स्वच्छता को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन



कोरिया। जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्ही में सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर पोषण और स्वच्छता विषयक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर डी. राहुल वेंकट और जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार खाती के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच केवल सिंह मरकाम रहे। साथ ही उपसरपंच दल प्रताप सिंह, पंच श्रीमती गंगा देवी एवं श्रीमती लीलावती, ग्राम के वरिष्ठजन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती शिल्पा अग्रवाल ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गर्भवती महिलाओं, शिशुओं, किशोरी बालिकाओं और बच्चों को पोषण संबंधी व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने ग्रामीणों को स्थानीय रूप से उपलब्ध मौसमी फल, सब्जियों और अनाज का संतुलित उपयोग कर कुपोषण से बचने का संदेश दिया।

इसके बाद ब्लॉक स्वच्छता समन्वयक श्रीमती प्रभा प्यासी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता सबसे आवश्यक है। उन्होंने गाँववासियों से अपने घर-आँगन और आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने की अपील की।

इस दौरान सरपंच केवल सिंह मरकाम ने सभी ग्रामवासियों को कुपोषण मुक्त, स्वच्छ और बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पोषण और स्वच्छता को जीवनशैली में शामिल करना ही समाज के सर्वांगीण विकास का आधार है।

कार्यक्रम का समापन पोषण एवं स्वच्छता रैली के साथ हुआ, जिसमें दीप प्रज्ज्वलित कर गाँव में पोषण और स्वच्छता की रोशनी फैलाने का संकल्प लिया गया। इस रैली में बच्चों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वच्छता ग्राही दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, ग्रामवासी और बच्चों का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ