विश्वकर्मा पूजा व महा भंडारे का भव्य आयोजन, रेलवे अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण जन एकजुट होकर मनाया पर्व




चरचा कॉलरी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बैकुंठपुर रोड स्थित एसएसई पीवे ऑफिस के प्रांगण में भव्य रूप से श्री विश्वकर्मा जी की भव्य प्रतिमा स्थापना कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन श्रमिक समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है, जिसमें औजार, मशीनरी व वाहन उपकरणों का पूजन करके उनके सुचारु कार्य संचालन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है।
पूजन विधि पूरी श्रद्धा व अनुशासन के साथ संपन्न की गई। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे महा भंडारे का आयोजन किया गया, जो विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर दर्रीटोला, टाईगर हील से लेकर अम्बिकापुर तक के रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं चरचा क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।


विशेष रूप से इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

एसएससी मनोज कुमार,पप्पू बाबू,रामानंद बाबू,जेईई कृष्ण कुमार,शिव कुमार यादव,विनीत कुमार,अगस्तु टोप्पो, राजमनी, वासुदेव प्रसाद, रवींद्र शर्मा, सुमित शर्मा, शक्ति प्रताप साथ ही समस्त कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल औजारों और मशीनरी का पूजन कर उनका संरक्षक बनने का आशीर्वाद प्राप्त करना था, बल्कि सामाजिक समरसता, परस्पर सहयोग व भाईचारे की भावना को भी प्रबल करना था। आयोजन स्थल पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की गई, जिसमें उपस्थित जनों ने मनोभाव से भाग लिया।

महा भंडारे में उपस्थित जनों को स्वादिष्ट प्रसाद वितरण के साथ पोषक भोजन का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों एवं ग्रामीण जनों ने इस आयोजन को अत्यंत सफल एवं स्वागतयोग्य बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से परंपराओं का संज्ञान मिलता है तथा समाज में एकता और भाईचारा प्रबल होता है।

इस अवसर पर उपस्थित जनों ने यह संकल्प भी लिया कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह से विश्वकर्मा पूजा को बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, ताकि श्रमिक वर्ग का उत्थान हो और नई पीढ़ी को भी अपने सांस्कृतिक परंपराओं का महत्व समझाया जा सके।

आयोजन की महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि यह न केवल धार्मिक अनुष्ठान था, बल्कि सामाजिक एकता, श्रमिक सम्मान और सामूहिक सहभागिता की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी साबित हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ