बैकुंठपुर – जिला कोरिया के पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार शनिवार को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हाल में जिले के ऑटो चालकों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य जिले में यातायात नियमों का प्रभावी पालन सुनिश्चित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।
अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल ने ऑटो चालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे यात्रियों के साथ सौम्य व्यवहार बनाए रखें, शालीनता से पेश आएं और किसी भी प्रकार के वाद-विवाद या हुज्जत बाजी से बचें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि केवल निर्धारित किराया वसूल करें और नशे की अवस्था में वाहन चालन बिल्कुल न करें। ऐसा करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही उन्होंने वाहन में निर्धारित सवारी क्षमता से अधिक सवारी न लेने पर भी चेतावनी दी, क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मधुकर ने ऑटो चालकों को निर्देशित किया कि वे अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (आगे व पीछे) का अंकन अनिवार्य रूप से करवाएं। तेज गति से वाहन चलाने व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चालन करने से बचें। उन्होंने बताया कि ऐसे नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्यवाही भी होगी। साथ ही, ऑटो चालकों द्वारा उठाए गए पार्किंग स्थल से संबंधित मुद्दों को संबंधित विभाग – नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन भी दिया गया।
यातायात प्रभारी श्री बीरबल राजवाड़े ने उपस्थित ऑटो चालकों से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहन को कहीं भी अडंगा लगाकर खड़ा करना यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न करता है, जिससे आम जनजीवन में असुविधा होती है। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि वाहन में सवारी के अतिरिक्त लोहे की सरिया, एंगल, सीमेंट सीट व लोहे के पाइप आदि सामान का परिवहन न किया जाए, क्योंकि यह दुर्घटनाओं को बढ़ावा देता है। साथ ही वाहन के कागजात सदैव अपने पास रखने एवं वाहन पर नाम व मोबाइल नंबर अंकित करने की आवश्यकता पर बल दिया।यातायात हवलदार श्री महेश मिश्रा ने सभी को यातायात नियमों, संकेतों एवं चिन्हों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चालक को स्वयं नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी नियम पालन हेतु प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने “गुड सेमैरिटन कानून” के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता कर उनका जीवन रक्षा करने की भी जानकारी दी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ जिले के 100 से अधिक ऑटो चालक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जिले में सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ