नगर पालिका अध्यक्ष ने पानी चोरी के आरोपों को बताया भ्रामक, टेन्डर मालिक ने दी सफाई –



चरचा काॅलरी। नगर पालिका शिवपुर चरचा के फिल्टर प्लांट से रात के अंधेरे में पानी चोरी कर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जेएमएस को सप्लाई किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया और स्थानीय चैनलों पर वायरल वीडियो व खबरों में आरोप लगाया गया है कि यह सप्लाई नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल के भाई के इशारे पर करवाई गई।
इस पर सफाई देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल ने कहा कि नगर पालिका में जो भी व्यक्ति रसीद कटवाकर पानी की मांग करता है, उसे नियमित रूप से सप्लाई दी जाती है। वायरल वीडियो और खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं। यह पानी चोरी का मामला नहीं है, बल्कि बाकायदा रसीद काटकर सप्लाई किया गया था। यह रसीद चलता ट्रेंड्स के नाम से जारी की गई थी और पानी की सप्लाई भी उसी ठेके के अंतर्गत जेएमएस कंपनी को दी गई।

वहीं, चलता ट्रेंड्स के टेन्डर मालिक अफजल खान ने भी स्पष्ट किया कि पानी सप्लाई का टेंडर उनके पास है। उस समय उनका मोटर खराब हो गया था, जिसके चलते उन्होंने नगर पालिका से रसीद कटवाकर दो टैंकर पानी विधिवत लिया। नगर पालिका की ओर से आश्वासन दिया गया था कि जैसे ही टैंकर खाली होंगे, उन्हें भेज दिया जाएगा। इसी अनुसार शनिवार की शाम दो टैंकर पानी सप्लाई किए गए।

फिलहाल, पानी चोरी का यह मामला नगर में सबसे बड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। अध्यक्ष और टेंडर मालिक इसे वैध सप्लाई बता रहे हैं, जबकि विपक्ष पारदर्शिता की मांग कर रहा है। आने वाले दिनों में जांच की प्रक्रिया ही तय करेगी कि यह विवाद महज राजनीति का हिस्सा है या फिर इसमें किसी गड़बड़ी की परतें छिपी हुई हैं।

राजनीतिक द्वेष में मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पानी सप्लाई के मामले में मेरे भाई का नाम लिया जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि JMS कंपनी में मेरे भाई के नाम का कोई भी टेंडर नहीं है।

यह सप्लाई "चलता ट्रेडर्स" के नाम से होती है। जानकारी लेने पर यह स्पष्ट हुआ कि जिसके नाम पर टेंडर है, उसी व्यक्ति ने बताया कि उसका मोटर खराब होने के कारण उसने कल 2 टैंकर का रसीद नगर पालिका से कटवाकर अर्जेंट स्थिति में पानी लिया था। यह पूरी तरह से वैध प्रक्रिया के तहत किया गया था।

प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस षड्यंत्र में जो भी शामिल हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि समय बदलता जरूर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ