चरचा कॉलरी। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद् शिवपुर चरचा में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी से नगर की स्वच्छता को बढ़ाना और जनजागरूकता फैलाना है।
अभियान का शुभारंभ आज प्रातः 8 बजे वार्ड क्रमांक 1 स्थित पावन छठ घाट पर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा, उप अभियंता आलोक चक्रधारी, पार्षदगण, सफाई कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
नपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने मण्डल शिवपुर चरचा के साथ मिलकर राम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कार्य किया।सभी ने मिलकर झाड़ू-पोछा, कचरा संग्रहण और परिसर की सफाई कर इसे स्वच्छ और सुंदर बनाया।
कार्यक्रम के दौरान पावन छठ घाट सहित नगर के प्रमुख स्थलों की सफाई की गई। नगर पालिका की टीम ने झाड़ू-पोछा, कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई आदि कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा जीव्हीपी और स्वच्छता लक्षित ईकाई सी.टी.यू. के सहयोग से चाईना ब्लॉक, सब्जी मंडी और सेन्ट्रल बैंक के सामने विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय में स्वच्छता शपथ समारोह, दुर्गा पण्डलों और बस स्टैंड पर सामूहिक श्रमदान, स्वास्थ्य शिविर, “एक दिन एक घण्टा एक साथ” कार्यक्रम, फिल्टर प्लांट में वृक्षारोपण, स्कूलों और महाविद्यालयों में निबंध, पेंटिंग, कविता लेखन प्रतियोगिता, और वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभियान का समापन 02 अक्टूबर 2025 को वार्ड क्रमांक 6 सामुदायिक भवन में भव्य समारोह एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाने में सहयोग दें।
दिनांक अनुसार प्रमुख गतिविधियाँ:
दिनांक आयोजन समय
17 सितम्बर 2025 पावन छठ घाट पर सामूहिक श्रमदान प्रातः 8 बजे
18 सितम्बर 2025 चाईना ब्लॉक, सब्जी मंडी, सेन्ट्रल बैंक के सामने सफाई प्रातः 8 बजे
19 सितम्बर 2025 नगर पालिका कार्यालय व परिसर की सफाई, शपथ, सार्वजनिक शौचालय सफाई प्रातः 8 बजे
22 सितम्बर 2025 दुर्गा पण्डलों के आसपास सामूहिक श्रमदान प्रातः 8 बजे
23 सितम्बर 2025 बस स्टैंड में सामूहिक श्रमदान व जनजागरूकता अभियान प्रातः 8 बजे
24 सितम्बर 2025 स्वास्थ्य शिविर व हितग्राही सम्मिलन प्रातः 10 बजे
25 सितम्बर 2025 एक दिन एक घण्टा एक साथ कार्यक्रम प्रातः 9 बजे
26 सितम्बर 2025 फिल्टर प्लांट में वृक्षारोपण प्रातः 11 बजे
29 सितम्बर 2025 निबंध, पेंटिंग, कविता लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे
30 सितम्बर 2025 शिव मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान व सिग्नेचर ड्राइव प्रातः 8 बजे
01 अक्टूबर 2025 वेस्ट टू आ र्ट प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे
02 अक्टूबर 2025 समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण प्रातः 11 बजे
0 टिप्पणियाँ