सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में आत्मनिर्भर भारत और “वोकल फॉर लोकल” अभियान का भव्य आयोजन



मनेन्द्रगढ़। सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल विषय पर जिला स्तरीय प्रचार अभियान का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक सरोज बाला श्याग विश्नोई ने किया तथा समग्र आयोजन की देखरेख कार्यक्रम प्रभारी शरणजीत कुजूर द्वारा की गई।
कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रोफेसर श्रावणी चक्रवर्ती द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में कोरिया मिलेट्स कैफे बैकुण्ठपुर, छिन्दडांड, लालखुरी एवं मुस्कान ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। इसके अतिरिक्त कोरिया मोदक आनी बैकुण्ठपुर से प्रभा, सैफून और निशा, कोरिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड छत्तीसगढ़ से वसीम अकरम और अजीत, साथ ही कुमकुम महिला उत्पादक कृषक समूह नागपुर की ममता राय तथा लक्ष्मी महिला उत्पादक समूह चनवारीडांड की संगीता, ज्योति और रानी ने भी अपने स्थानीय उत्पादों का आकर्षक प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मिलेट्स से बने पारंपरिक व स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन रहे, जिनका स्वाद आगंतुकों ने चखते हुए उनके पोषण महत्व की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘जनमन’ का वितरण किया गया तथा विभिन्न स्वरोजगार आधारित सामग्रियों को भी प्रदर्शित किया गया।

आयोजन में वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को प्रमुखता दी गई। संदेश स्पष्ट रहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाकर और गर्व से उनके बारे में बोलकर ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती मिल सकती है। विदेशी वस्तुओं के बजाय स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देकर किसानों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने का यह प्रयास सराहनीय रहा।

इस अवसर पर जीवनशैली एवं स्वास्थ्य पर आधारित विशेष व्याख्यान भी आयोजित किए गए, जिनमें विशेषज्ञों ने संतुलित आहार, मिलेट्स के लाभ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

इस भव्य आयोजन में सदस्य भीमसेन भगत, डॉ. रेणु प्रजापति, डॉ. रिंकी तिवारी, अल्पना खलखो, डॉ. नशीमा बेगम अंसारी, रंजीत मनी सतनामी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ