कोरिया।छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर कोरिया जिला रजत जयंती वर्ष को विशेष उत्सव के रूप में मनाने जा रहा है। इस अवसर पर 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक जिलेभर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं पर केंद्रित अनेक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित यह आयोजन न केवल विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगा, बल्कि ग्रामीण जनजीवन में आत्मनिर्भरता, स्वच्छता, आजीविका संवर्धन और जनसहभागिता की भावना को भी सशक्त करेगा।
विकास योजनाओं की झलक
कार्यक्रमों के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाएँ जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) पंचायत सशक्तिकरण अभियान
से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ने, योजनाओं की जानकारी देने तथा उपलब्धियों को प्रदर्शित करने पर विशेष बल रहेगा।
जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे आयोजन
रजत जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला जिला, जनपद और ग्राम पंचायत तीनों स्तरों पर चलेगी।जिला स्तरीय कार्यक्रमों में प्रदर्शनी, विकास पर संगोष्ठी, स्वच्छता रैली और नवाचार प्रदर्शन शामिल होंगे। जनपद स्तर पर रोजगार सृजन शिविर, बिहान महिला समूहों का प्रदर्शन, स्वच्छता oath अभियान और आवास योजना लाभार्थी सम्मेलन होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाएँ, श्रमदान अभियान, स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधारोपण, दीवार लेखन और सफल लाभार्थियों के सम्मान समारोह होंगे।
जनजागरण और सहभागिता का संदेश
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि रजत जयंती वर्ष का उद्देश्य विकास की उपलब्धियों को साझा करना और नागरिकों को राज्य की प्रगति यात्रा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि “पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने जनभागीदारी और ग्राम्य विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, अब यह समय है उस यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विभागीय योजनाओं की झलक दिखे और ग्रामीणों को अपनी सहभागिता दर्ज कराने का अवसर मिले।
01 नवंबर को गृहप्रवेश के साथ होगा भव्य समापन
रजत जयंती उत्सव का समापन 01 नवंबर 2025, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेभर में एक साथ आयोजित गृहप्रवेश कार्यक्रमों के माध्यम से किया जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित हजारों हितग्राही परिवार अपने नए घरों में प्रवेश करेंगे।
साथ ही, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में भव्य समारोह, सांस्कृतिक संध्या और विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले की उपलब्धियों, योजनाओं और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा।
राज्य की 25 वर्ष की गौरवशाली यात्रा
रजत जयंती वर्ष न केवल राज्य की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और जनभागीदारी के नए युग की शुरुआत का प्रतीक भी है। कोरिया जिला इन कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश देगा कि “गांव मजबूत तो राज्य मजबूत।
0 टिप्पणियाँ