रन फॉर यूनिटी में सैकड़ों लोग दौड़े – जिलेभर में गूंजा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

जिला कोरिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी ने पूरे जिले में एकता, समरसता और राष्ट्रप्रेम का संदेश प्रसारित किया।

सुबह के सुहावने मौसम में कुमार चौक, बैकुंठपुर से आरंभ हुई इस भव्य दौड़ में सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी और आम नागरिक शामिल हुए। ‘एकता की दौड़’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ दौड़ लगाई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, अपर कलेक्टर श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस जवान, शिक्षकों एवं छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। दौड़ प्रारंभ होने से पहले उपस्थित अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। शपथ में कहा गया कि
हम राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने, समाज में सद्भाव और भाईचारा स्थापित करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। यह संकल्प हम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता, कर्मठता एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए लेते हैं।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं में राष्ट्र की एकता, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करना था। रन फॉर यूनिटी के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है और एकजुट रहकर ही देश को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है।

जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन से पूर्व गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा, मार्ग निर्धारण और सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी साझा की गई थी।

पूरे आयोजन के दौरान शहर में देशभक्ति और एकता का जोशपूर्ण माहौल दिखाई दिया। सड़कों के दोनों ओर नागरिकों ने तिरंगा लहराकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी न केवल एक आयोजन है, बल्कि यह सरदार पटेल जी की उस भावना का प्रतीक है, जिसने भारत को एक सूत्र में पिरोया। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर पर पूरे जिले में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का नारा गूंजा, जिसने सभी के हृदय में देश के प्रति गर्व और एकता का भाव जागृत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ