अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “बाजार संरचना” विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर में हुआ शैक्षणिक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम




बैकुंठपुर। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 04 अक्टूबर 2025 को “बाजार संरचना” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. रंजना नीलिमा कच्छप ने किया।
इस शैक्षणिक आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य डाॅ. सुधीर कुमार सिंह उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में इतिहास विभाग के अतिथि व्याख्याता श्री प्रवीण मिश्रा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्राचार्य डाॅ. रंजना नीलिमा कच्छप ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्राओं को संबोधित किया और बाजार की भूमिका, मांग-आपूर्ति के सिद्धांत तथा अर्थव्यवस्था में बाजार की महत्ता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि “बाजार केवल वस्तुओं के विनिमय का स्थान नहीं, बल्कि यह देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला प्रमुख आधार है।”
मुख्य वक्ता डाॅ. सुधीर कुमार सिंह ने अपने विस्तृत व्याख्यान में एकाधिकार बाजार, अल्पाधिकार बाजार, पूर्ण प्रतियोगिता बाजार और एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा बाजार जैसे जटिल आर्थिक सिद्धांतों को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने छात्राओं को बाजार के बदलते स्वरूप और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में भारत की आर्थिक नीतियों पर भी प्रकाश डाला।
साथ ही उन्होंने स्नातकोत्तर छात्राओं को यूजीसी नेट एवं सेट परीक्षा की तैयारी संबंधी सुझाव दिए और परीक्षा में आने वाले विषयों की व्यावहारिक समझ विकसित करने पर बल दिया।

श्री प्रवीण मिश्रा ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति, समय प्रबंधन तथा अध्ययन पद्धति के बारे में प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि “नियमित अध्ययन और विषय के प्रति लगाव ही सफलता की कुंजी है।”

कार्यक्रम का संचालन डाॅ. पवन कुमार उपाध्याय ने किया। उन्होंने बाजार संरचना के विभिन्न रूपों की प्रासंगिकता और अर्थशास्त्र की व्यवहारिक उपयोगिता पर चर्चा करते हुए छात्राओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचार्य डाॅ. रंजना नीलिमा कच्छप ने मुख्य अतिथि डाॅ. सुधीर कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात् डाॅ. पवन कुमार उपाध्याय ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक आयोजन छात्राओं की बौद्धिक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम की सफलता में एम.ए. अर्थशास्त्र की छात्राएँ देवन्ती राजवाड़े, पूजा यादव, प्रियंका, विद्या सिंह, राजकुमारी, खुशी वैष्णव, रूबी, सीमा, सोनल साहू एवं अन्य छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
पूरे आयोजन का वातावरण शैक्षणिक उत्साह, अनुशासन और सहभागिता की भावना से ओत-प्रोत रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ