स्वच्छता अभियान की पोल खुली — महीनों से गंदगी में डूबा पोनी पसारी का सामुदायिक शौचालय, नगर पालिका की लापरवाही से लोगों को हो रही भारी परेशानी, मच्छरों का अंबार बढ़ा रहा डेंगू का खतरा




चरचा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर-चरचा के पोनी पसारी क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विगत कई महीनों से इस शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे आसपास के रहवासी और बाजार आने वाले लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार सफाई निरीक्षक को फोन पर सूचना देने के बावजूद सफाई नहीं कराई जा रही है। गंदगी और बदबू के चलते वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। आसपास फैली गाजर घास और जमा पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है।

नगर पालिका के दावों की खुली पोल

नगर पालिका प्रशासन एक ओर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देने में आगे रहता है, लेकिन ज़मीनी हकीकत बिल्कुल उलट नजर आती है। पोनी पसारी में बना यह सामुदायिक शौचालय नगर पालिका की उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका सफाई के नाम पर केवल घोषणाओं तक सीमित है। न तो नियमित सफाई होती है, न ही कोई निगरानी। इस क्षेत्र में सप्ताहिक बाजार और प्रतिदिन सब्जी बाजार लगती है, जहां सैकड़ों लोग रोजाना आते हैं। लेकिन सफाई व्यवस्था के अभाव में गंदगी और दुर्गंध से लोगों का बाजार जाना तक मुश्किल हो गया है।
शाम ढलने से पूर्व लगा दिया जाता है ताला

इसी प्रकार शौचालय में नाही बल्ब है नहीं रोशनी है साथ ही शाम होने के पूर्व ही शौचालय में ताला बंद कर दिया जाता है। सप्ताहिक बाजार रविवार को सैकड़ों व्यापारी व्यापार करने आते हैं साथ ही हजारों महिला पुरुष बच्चे खरीदारी करने बाज़ार आते हैं। 

जहां कब किसी को इमरजेंसी लग जाए तो वह का जाकर फ्रेश हो सकता है।और खुले में महिलाओं को जाने में शर्मिंदगी लगती है परन्तु मजबूरी में जाना पड़ता है।


सिर्फ आश्वासन, कार्रवाई शून्य

शनिवार को एक स्थानीय पत्रकार द्वारा जब सफाई निरीक्षक को इस समस्या से अवगत कराया गया, तो उन्होंने तत्काल कर्मचारी भेजने का आश्वासन दिया था। किंतु कई दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सफाई निरीक्षक केवल मौखिक आश्वासन देते हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता।

स्थानीयों की मांग – तत्काल सफाई की जाए

नागरिकों ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ से मांग की है कि पोनी पसारी क्षेत्र की तत्काल सफाई कराई जाए और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सफाई कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे नगर पालिका कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ