लूट की नीयत से सर्राफा व्यापारी पर जानलेवा हमला,पत्नी पर भी हमला, क्षेत्र में फैली दहशत — पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल,

चरचा काॅलरी। नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 14 स्थित व्हीटीसी कॉलोनी में सोमवार की रात सर्राफा बाजार के संचालक पर लूट की नीयत से जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिश्रा कॉम्प्लेक्स स्थित जोया ज्वेलरी शॉप के संचालक कोची बंगाली प्रतिदिन की तरह रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान तीन नकाबपोश युवक पहले से ही उनके घर के समीप होंकी स्टिक लेकर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही व्यापारी रात करीब 9:20 बजे घर के पास पहुंचे, तीनों युवकों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया।
अचानक हुए हमले से व्यापारी संतुलन खो बैठे और सड़क किनारे नाली में गिर पड़े। हमलावरों ने लगातार वार करते हुए उन्हें घायल कर दिया, जिससे उनके हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। इस हमले के दौरान व्यापारी ने बचने की कोशिश की, परंतु आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट जारी रखी।

बताया जा रहा है कि धनतेरस पर्व के नजदीक होने के कारण व्यापारी ने सोने-चांदी के जेवरों का पर्याप्त स्टॉक घर पर मंगवाया था, जिसकी जानकारी संभवतः हमलावरों को पहले से थी। आशंका जताई जा रही है कि उक्त नकाबपोश युवक व्यापारी से लूटपाट की नीयत से ही मौके पर घात लगाए बैठे थे।

चीख-पुकार सुनकर व्यापारी की पत्नी बाहर निकलीं, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, तब जाकर नकाबपोश युवक वहां से भाग निकले।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यदि मोहल्ले के लोग समय पर नहीं पहुंचे होते, तो व्यापारी की जान पर भारी खतरा हो सकता था। घायल सर्राफा व्यापारी को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि, घटना के बाद भी हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने अज्ञात तीन नकाबपोश युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि चरचा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। नशे का अवैध कारोबार और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण चोरी, लूटपाट एवं हादसों की घटनाएं आम हो गई हैं।

नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा नशे के अवैध व्यापार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अपराधों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ