संयुक्त सरपंच संघ की बैठक में बनी नई जिला इकाई — रामा शंकर सिंह बने बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभा कक्ष में सरपंचों की बड़ी बैठक, ग्रामीण विकास और संगठन की मजबूती पर जोर



चरचा कॉलरी जिला कोरिया। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सभा कक्ष में 30 अक्टूबर 2025 को बैकुंठपुर एवं सोनहत ब्लॉक संयुक्त सरपंच संघ की बैठक बड़े ही उत्साह और एकजुटता के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने की। इस दौरान दोनों ब्लॉकों के सैकड़ों सरपंचों ने भाग लेकर संगठन की एकता और मजबूती का संदेश दिया।

बैठक का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर जनहित के कार्यों में समन्वय स्थापित करना, पंचायतों की समस्याओं पर चर्चा करना और संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाना था। बैठक में जनपद प्रतिनिधियों, वरिष्ठ सरपंचों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही।

विकास और पारदर्शिता पर विस्तृत चर्चा

बैठक में सरपंचों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं साझा कीं। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा कार्यों और पंचायत निधि के प्रभावी उपयोग जैसे मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। उपस्थित सरपंचों ने कहा कि ग्राम पंचायतें सरकार की पहली इकाई हैं, इसलिए विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है।

जनपद अध्यक्ष श्री उदय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरपंच संघ को एकजुट रहकर पंचायतों की आवाज बनना होगा। उन्होंने कहा आज जरूरत है कि हम राजनीति से ऊपर उठकर अपने गांवों के विकास और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने में लगें। संगठन की ताकत से ही पंचायतें मजबूत होंगी।
सर्वसम्मति से सरपंच संघ जिला इकाई का गठन

लंबे विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सरपंच संघ की जिला इकाई का गठन किया गया।नई कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार हुआ अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीनदयाल एवं श्रीमती नंदेश्वर, सचिव झगर साय, सह सचिव: कबीरदास सिंह, कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, मीडिया प्रभारी छवि शंकर सिरदार, सलाहकार बहादुर कवल बंसी एवं सुखनंदन मिंज को बनाया गया।

नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही सभा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सरपंचों ने नवगठित टीम को फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।
बैकुंठपुर ब्लॉक में संशोधन - रामा शंकर सिंह बने ब्लॉक अध्यक्ष

बैठक के दौरान बैकुंठपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी में संशोधन किया गया, जिसके तहत खरवत ग्राम पंचायत के सरपंच रामा शंकर सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। रामा शंकर सिंह ने संगठन की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि वे सभी सरपंचों के साथ मिलकर ब्लॉक की हर पंचायत में विकास की नई दिशा देने का कार्य करेंगे।
संगठन को मजबूत करने का संकल्प

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि आने वाले समय में सरपंच संघ गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेगा और शासन-प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर उनका निराकरण करेगा।

जनपद अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि यह संगठन किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी सरपंचों का है, इसलिए सबकी जिम्मेदारी है कि वे इसे और मजबूत बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि एकजुट सरपंच संगठन ग्रामीण विकास की रीढ़ है, और पंचायतों के अधिकारों की रक्षा में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बैठक के समापन अवसर पर मीडिया प्रभारी छवि शंकर सिरदार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और कहा कि यह जिला इकाई आने वाले समय में पूरे कोरिया जिले में सरपंचों की आवाज बुलंद करेगी।

उत्साह और एकता का माहौल

पूरा कार्यक्रम सौहार्द और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सरपंचों ने कहा कि यह बैठक संगठन की दिशा और दशा तय करने वाला एक ऐतिहासिक कदम है।

बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती, पारदर्शिता और जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ