चरचा काॅलरी।हिन्द विद्यालय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, चरचा में आयोजित “हिन्द विद्यालय टैलेंट हंट 2025” के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डायरेक्टर निसार खान, वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता, पत्रकार अंकित अग्रवाल तथा विद्यालय के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कुल 110 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा बारहवीं से लेकर कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेताओं मे
कक्षा 12वीं नूरी सबा प्रथम स्थान, कक्षा 11वीं नीलम प्रथम स्थान, कक्षा 10वीं सुप्रिया कुजूर प्रथम, प्रवीण गोप द्वितीय, स्वाति पांडेय तृतीय,कक्षा 9वीं प्रथम सिंह बघेल प्रथम, गुलाम यज़दावी द्वितीय, संजय गप्ता तृतीय,कक्षा 8वीं संजू राजवाड़े प्रथम, रोनक झा द्वितीय, प्राची राजक तृतीय, कक्षा 7वीं राधिका प्रथम, नेहा द्वितीय, कुंती द्वितीय संयुक्त, कक्षा 5वीं हुसैन प्रथम, शिव कुमार द्वितीय,कक्षा 4वीं स्वीटा सिंह द्वितीय, विष्णु सिंह तृतीय प्राप्त किया
डायरेक्टर निसार खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हिन्द विद्यालय का उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मक भावना और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय सदैव बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए अवसर प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर प्राचार्य शशि भूषण राय, प्रधानाचार्य मिंटू द्विवेदी, श्रीमती निशा राय, कु. खुशबू यादव, कु. मेघा तिवारी, श्रीमती शिल्पी सरकार, राजा राम देवांगन, श्रीमती किरण वर्मा, कु. कौशर, श्रीमती मंजू, जयदेव पांडेय, अनिल कुमार भगत, कु. शाहिस्ता अंसारी, श्रीमती पूजा नाहक, कु. कशिश नार्ड, कु. निशांत, मनोज कुमार पांडेय, शफीक अहमद, श्रीमती हीरा विश्वकर्मा, संजय कुमार, दयानंद ठाकुर, उमेश कुमार, कु. खुशबू सबा, श्रीमती रूपा विश्वकर्मा, श्रीमती साबिरन बैंड, श्रीमती आयशा खातून, भुनेश्वर प्रसाद, हृदयनाथ, श्रीमती इंद्रा कुंवर, श्रीमती कमलवती, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती संजू देवी, श्रीमती शशिला देवी, श्रीमती मंता देवी, श्रीमती पुष्पा मिंडल, कु. सुप्रिया ठाकुर, श्रीमती लूसी कुमारी, श्रीमती सबा परवीन, श्रीमती कविता पांडेय सहित अनेक शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ