चरचा क्षेत्र में कबाड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद, चोरी का कबाड़ ले जा रहा ऑटो जब्त, फरार चालक की तलाश जारी, गफ्फार के सेंटर तक माल पहुंचाने की आशंका


चरचा, जिला कोरिया। थाना चरचा क्षेत्र में अवैध कबाड़ परिवहन और चोरी की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्षेत्र में सक्रिय कुछ कबाड़ी माफिया खुलेआम एसईसीएल परिसर, रेलवे साइडिंग और बाजार क्षेत्रों से लोहे-तांबे के टुकड़े, टूटा-फूटा सामान, टीन और प्लास्टिक सामग्री इकट्ठा कर अवैध रूप से कबाड़ के रूप में ले जा रहे हैं। पुलिस की लगातार गश्त के बावजूद यह नेटवर्क काफी सक्रिय बना हुआ है।
इसी कड़ी में गुरुवार की देर रात थाना चरचा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खरवत के पास एक कबाड़ से भरा ऑटो (क्रमांक CG 07 BB 9387) संदिग्ध हालत में खड़ा पाया गया। स्थानीय लोगों ने जब वाहन को देखा तो चालक वहां मौजूद नहीं था। तुरंत इसकी सूचना थाना चरचा को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा। टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर वाहन को जब्त किया और ऑटो में भरे कबाड़ का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वाहन में एसईसीएल क्षेत्र से चोरी किए गए लोहे और तांबे के टुकड़े लदे हुए हैं।

थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि वाहन में लदा कबाड़ संदेहास्पद है, और फरार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र में सक्रिय सभी संदिग्ध कबाड़ियों की पहचान की जा रही है और इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त रोक लगाई जाएगी।”

वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह वही ऑटो है जो प्रतिदिन दिन और रात दोनों समय चरचा क्षेत्र में घूमता रहता था। यह वाहन अक्सर एसईसीएल का चोरी का तांबा और लोहा ऑटो में नीचे भरकर उसके ऊपर प्लास्टिक और कार्टून रख देता था ताकि पुलिस की नजर से बच सके। बताया जा रहा है कि यह ऑटो कई बार पुलिस चौकियों के पास से भी बिना जांच के गुजर चुका है।

सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि जब्त किया गया यह माल जिला कोरिया के ग्राम चेर में कबाड़ का काम करने वाले गफ्फार का बताया जा रहा है। अनुमान है कि यह ऑटो चोरी का कबाड़ लेकर गफ्फार के कबाड़ सेंटर तक पहुंचाने की फिराक में था, लेकिन रास्ते में पकड़ा गया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के संबंधों और माल की वास्तविक स्रोत की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चरचा क्षेत्र में कबाड़ी गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय है, जो एसईसीएल की संपत्तियों, परित्यक्त मशीनरी, तारों और लोहे के टुकड़ों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस ऐसे कबाड़ी व्यापारियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करे जो चोरी का सामान खरीदकर इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध वाहन या कबाड़ की गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत थाना चरचा को सूचित करें, ताकि अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा सके।

थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि चरचा क्षेत्र में चोरी और अवैध कबाड़ परिवहन में शामिल सभी लोगों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ