छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में थाना खडगवां पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।
दिनांक 05.10.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई कि एक ब्राउन रंग की मारूति सियाज कार (क्रमांक CG 04 LN 7120) में तीन व्यक्ति गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब रखकर डोला (म.प्र.) से देवाडांड (छ.ग.) की ओर बिक्री एवं परिवहन हेतु जा रहे हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर उनके दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में प्र.आर. 51 जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 95 रमेश पाण्डेय, आर. 205 दिनेश साहू, आर. 174 मोहम्मद आजाद, आर. 240 गणेश एवं आर. 111 निर्भय नारायण शामिल थे।
पुलिस टीम द्वारा देवाडांड तिराहे पर घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका गया। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि दो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम–सुमित पनिका उर्फ दीपक, पिता स्व. बाबूलाल पनिका, उम्र 25 वर्ष, निवासी राजनगर, जिला अनुपपुर म.प्र. आनंद पुरी उर्फ वैभव, पिता छोटेलाल पुरी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मनवारी वार्ड, केल्हारी, जिला एम.सी.बी. (छ.ग.)
बताया। भागे हुए आरोपी का नाम कमलकांत मोगरे उर्फ पप्पू, निवासी डोला (म.प्र.) बताया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 25 पेटी गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब (प्रत्येक पेटी में 50 पाव, प्रत्येक पाव 180 एमएल) कुल 1250 पाव, यानी लगभग 225 लीटर शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,60,000/- है। साथ ही, ब्राउन रंग की मारूति सियाज कार (CG 04 LN 7120) जिसकी कीमत लगभग ₹5,15,000/- है, को भी जब्त किया गया।
इस प्रकार कुल ₹6,75,000/- का माल जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 211/2025, धारा 34(2), 46, 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह एवं उनकी पूरी टीम — प्र.आर. जितेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. रमेश पाण्डेय, आर. दिनेश साहू, आर. मोहम्मद आजाद, आर. गणेश एवं आर. निर्भय नारायण — का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ