चरचा में सर्दी की दस्तक: घने कोहरे ने ढका पूरा क्षेत्रदृश्यता हुई कम, वाहनों को हेडलाइट में चलना पड़ा — मौसम विभाग ने दी चेतावनी







चरचा कॉलरी। सर्दियों की दस्तक के साथ ही चरचा कॉलरी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मंगलवार की सुबह पूरा क्षेत्र घने कोहरे की मोटी परत में इस कदर ढक गया कि सड़कें, घर और वाहन सब धुंध की सफेद चादर में लिपटे नजर आए।

सुबह 6 बजे के आसपास चरचा कॉलरी–बैकुंठपुर मुख्य मार्ग पर कोहरे का असर सबसे अधिक देखा गया। दृश्यता इतनी कम थी कि कुछ ही मीटर की दूरी पर खड़े वाहन और लोग तक दिखाई नहीं दे रहे थे। दोपहिया चालकों को कई बार सड़क किनारे रुकना पड़ा, जबकि चारपहिया वाहन भी रेंगती गति से चलते दिखाई दिए।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सीजन का यह अब तक का सबसे घना कोहरा रहा। ठंडी हवाओं और बढ़ी नमी ने वातावरण को और भी सर्द बना दिया। सुबह की सैर पर निकले लोगों को रास्ता देखने में कठिनाई हुई, वहीं बसों और अन्य यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवाएँ और वातावरण में नमी की अधिकता आने वाले कुछ दिनों तक घना कोहरा बनाए रख सकती हैं। विभाग ने नागरिकों को सुबह और देर रात यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने, वाहन की गति नियंत्रित रखने और सिग्नल लाइट्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी है।

चरचा कॉलरी में कोहरे और ठंडी हवाओं के इस संगम ने मानो सर्दियों की शुरुआत की औपचारिक घोषणा कर दी है, क्षेत्र अब सचमुच एक सर्द स्वप्नभूमि में तब्दील हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ