कोरिया। पत्रकारिता जगत के लिए गर्व का विषय है कि जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह (ब्यूरो चीफ, हरिभूमि कोरिया) और महासचिव योगेश चंद्रा (ब्यूरो चीफ, पत्रिका) को जनसंपर्क विभाग की संभागीय अधिमान्यता समिति सरगुजा में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।इस संबंध में आदेश का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में किया गया है, जिससे जिले के पत्रकारों और मीडिया जगत में हर्ष की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित यह समिति संभागीय स्तर पर पत्रकारों की अधिमान्यता से जुड़े प्रस्तावों की समीक्षा करती है। समिति में कोरिया जिले से दो वरिष्ठ पत्रकारों का चयन होना न केवल जिले बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के लिए गौरव की बात मानी जा रही है।
इस अवसर पर जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया के सदस्यों ने अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह और महासचिव योगेश चंद्रा को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। साथ ही सभी सदस्यों ने कहा कि यह सम्मान वर्षों से निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे दोनों वरिष्ठ पत्रकारों की मेहनत, लगन और समाज में उनकी सक्रिय भूमिका का परिणाम है। पत्रकारों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भी दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से समिति के कार्यों में पारदर्शिता और मजबूती आएगी।
जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया ने इस उपलब्धि को संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में जिले के और भी पत्रकार इस प्रकार की जिम्मेदार भूमिकाओं में शामिल होकर समाजहित में कार्य करेंगे।
💐💐 पूरे कोरिया जिले के पत्रकारों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 💐💐
0 टिप्पणियाँ