कोरिया पुलिस ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंतीविविध कार्यक्रमों के माध्यम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश



जिला कोरिया। पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पुलिस स्मृति (झंडा) दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रक्षित केंद्र कोरिया में रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़), वृक्षारोपण, खेलकूद प्रतियोगिता तथा हेलमेट रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 पुलिस जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
मुख्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश साहू, आर.आई. श्री नीतीश आर. नायर तथा यातायात प्रभारी श्री बीरबल रजवाड़े सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और अमन-शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्श आज भी हमें कर्तव्यनिष्ठा, एकता और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देते हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना चरचा परिसर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिन्द विद्यालय अंग्रेजी मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच दौड़, खेलकूद एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और बच्चों को राष्ट्रीय एकता, अनुशासन तथा देशप्रेम का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में थाना पटना क्षेत्र के आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पटना में निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। सरदार पटेल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशा मुक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
वहीं चौकी पोड़ी बचरा में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आसपास के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्राम कोटवार सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण सहयोग सराहनीय रहा।पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने सभी से सरदार पटेल जी के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में एकता, शांति एवं भाईचारे की भावना को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ