राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पुलिस स्मृति दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,थाना चरचा में स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद, दौड़ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन – विजेताओं को किया गया सम्मानित

चरचा कॉलरी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को पूरे कोरिया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पुलिस स्मृति (झंडा) दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशन में थाना चरचा परिसर में भी सरदार पटेल जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हिन्द विद्यालय अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रबल करना था।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर, प्रमाणपत्र प्रदान कर एवं पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी, शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर बच्चों के उत्साह की सराहना की।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के बल पर देश को एक सूत्र में पिरोया और अखंड भारत की नींव रखी। आज का यह दिन हमें उनकी राष्ट्रीय एकता, निष्ठा एवं कर्मठता की प्रेरणा देता है।
थाना प्रभारी चरचा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और सद्भाव की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सरदार पटेल जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली तथा सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल रहा और बच्चों में देशभक्ति एवं अनुशासन की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ