छठ महापर्व की तैयारियाँ शुरू — नगर पालिका ने छठ घाट की सफाई अभियान का शुभारंभ कियाश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट और तालाब की हो रही व्यापक सफाई



चरचा कॉलरी। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही नगर पालिका शिवपुर-चरचा क्षेत्र में तैयारियाँ जोरों पर हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड क्रमांक 1 स्थित प्रमुख छठ घाट में सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अरुण जयसवाल ने बताया कि छठ पर्व पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं छठव्रती महिलाएं घाट पर पहुंचकर सूर्यदेव की आराधना करती हैं। इस दौरान पूरे नगर में भक्ति और पवित्रता का वातावरण व्याप्त रहता है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए घाट परिसर में सफाई, मार्ग सुधार, लाइटिंग, जल निकासी और सुरक्षा व्यवस्था जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
अध्यक्ष श्री जयसवाल ने कहा छठ पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि लोक आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक पर्व है। नगर पालिका की टीम इस पावन पर्व को देखते हुए घाटों को पूर्णतः स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में जुटी हुई है।


उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि दीपावली से पूर्व ही सफाई अभियान की शुरुआत कर दी गई है, ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सफाई कर्मचारियों की टीम ने घाट परिसर से कचरा, झाड़ियाँ और गाद हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। तालाब के किनारों की मिट्टी समतल की जा रही है तथा घाट तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत भी की जा रही है।

रात्रिकालीन समय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी लाइटिंग, सुरक्षा बैरिकेडिंग और पानी की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस अभियान में वार्ड के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

छठव्रती महिलाओं ने नगर पालिका के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस बार की तैयारियाँ पिछले वर्षों की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित हैं। प्रशासन द्वारा समय रहते सफाई शुरू कर देना सराहनीय पहल है, जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में पूजा-अर्चना करने का अवसर मिलेगा।

नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घाट परिसर में स्वच्छता बनाए रखें, प्लास्टिक और कचरा न फैलाएँ तथा इस पर्व को स्वच्छता और आस्था के संगम के रूप में मनाएँ।

नगर पालिका शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 1 स्थित छठ घाट में सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए अध्यक्ष अरुण जयसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, पार्षद प्रदीप तिवारी, रामकली पाल, कुण्डल सायं, कुमुद मिश्रा, कांग्रेस नेता भुपेंद्र यादव सफाई, राजेन्द्र पाल,जैनूल सहित कर्मचारियों की टीम मोजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ