नगर पालिका शिवपुर चरचा में आटो स्टैंड की अव्यवस्था से जनजीवन प्रभावित, साई ऑटो संघ के आटो चालक शेड की अनदेखी कर टावर चौक पर खड़े कर आए दिन अश्लील हरकतें करते हैं

चरचा काॅलरी जिला कोरिया। नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं आटो रिक्शा चालकों के लिए सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साई ऑटो संघ को व्हीटीसी चौक स्थित जगह पर शेड निर्माण कर आटो स्टैंड के रूप में आबंटित किया गया है। यह निर्णय शहर के यातायात के सुचारू संचालन और नागरिकों को सुरक्षित व शिष्टाचारपूर्ण वातावरण प्रदान करने की दृष्टि से लिया गया था।

लेकिन वर्तमान में स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत हो गई है। आटो रिक्शा चालक शेड में आटो लगाने से कतरा रहे हैं और दिनभर टावर चौक पर आटो खड़े कर अश्लील बातें बोलने, गंदी गालियां देने और अनुशासनहीन हरकतें करने में व्यस्त रहते हैं। जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालु, विशेष रूप से मंदिर जाने वाले भक्तजन और सामान्य यात्री अत्यंत असहज महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय दुकानदार भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि टावर चौक के समीप दर्जनों दुकानें हैं, जहाँ से गुजरने वाले ग्राहक इन अनुशासित आचरण से परेशान होकर दुकान खरीदारी करने में भी संकोच करने लगे हैं। दुकानदारों का यह भी कहना है कि इससे व्यापार पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है, क्योंकि कई ग्राहक असभ्यता के कारण वहीं से गुजरने से बचते हैं।

स्थानीय नागरिकों का यह कहना है कि जब नगर पालिका प्रशासन ने निश्चित रूप से साई ऑटो संघ को शेड के माध्यम से आटो स्टैंड के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया है, तो फिर चालक क्यों उस निर्धारित स्थान पर आटो खड़ा नहीं करते। इसके पीछे वे प्रशासन की अनदेखी, जुर्माने की कार्यवाही में ढिलाई, अथवा आटो चालकों का गैर-जिम्मेदाराना रवैया ही कारण बताया जा रहा है।

नगर पालिका शिवपुर चरचा के अधिकारियों से मांग की जा रही है कि वे तुरंत प्रभाव से इस समस्या का संज्ञान लें। ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि निर्धारित स्थान पर आटो लगाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो। साथ ही इस अनुशासनहीनता पर नियंत्रण पाने के लिए समय-समय पर फोरम बैठकों के माध्यम से संबंधित संघ के पदाधिकारियों से बात कर समाधान निकाला जाए।

स्थानीय समाजसेवी भी इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं और उनका कहना है कि यदि नगर पालिका द्वारा उपयुक्त कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। लोगों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं ताकि नगर की छवि धूमिल न हो और समाज में शांति, सौहार्द्र एवं शिष्टाचार बना रहे।

इस पूरे मुद्दे पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन से भी जल्द समाधान की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि शिवपुर चरचा में सार्वजनिक व्यवस्था, सुरक्षित आवागमन और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखा जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ