जनदर्शन में पहुंचे 50 आवेदकों की समस्याएं सुन, अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

जिला कोरिया। कलेक्टर कार्यालय में आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 50 से अधिक आवेदकों की समस्याएं, शिकायतें और मांगें ध्यानपूर्वक सुनीं।

जनदर्शन में उपस्थित नागरिकों ने भूमि विवाद, राजस्व संबंधी प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत आपूर्ति, रोजगार, पट्टा वितरण, नामांतरण, एवं अन्य जनहित से जुड़े विषयों पर आवेदन प्रस्तुत किए।

अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने प्रत्येक आवेदन का बारीकी से अध्ययन कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन को गंभीरता और संवेदनशीलता से लिया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें तथा की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। श्री वैद्य ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या को लेकर अनसुना न रहे।

उन्होंने कहा जनदर्शन आम नागरिकों के लिए अपनी बात सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। अतः हमारा दायित्व है कि उनकी समस्याओं का निराकरण त्वरित, पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से किया जाए।

जनदर्शन के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आवेदनों का परीक्षण कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ