25 बरस में कोरिया जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में सात गुना वृद्धि, 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र 2 से बढ़कर 10, विद्युतीकृत सिंचाई पंप 123 से बढ़कर 2634, ग्रामीण अंचलों तक पहुँची रौशनी, छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में बिजली का रहा महत्वपूर्ण योगदान



कोरिया, 25 अक्टूबर 2025/
छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के रजत वर्ष का उत्सव मना रहा है। बीते 25 वर्षों की विकास यात्रा में राज्य ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। कोरिया जिला भी इस यात्रा का सक्रिय सहभागी रहा है। बिजली आज हर घर की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है, और जिले के दूरस्थ अंचलों तक अब रौशनी पहुँच चुकी है।

विधुतीकृत सिंचाई पम्पों में 21 गुना वृद्धि

वर्ष 2000 में कोरिया जिले में विधुतीकृत सिंचाई पंपों की संख्या मात्र 123 थी, जो अब बढ़कर 2634 हो गई है। विधुतीकृत गाँवों की संख्या भी 157 से बढ़कर 217 तक पहुँच गई है। प्रति व्यक्ति वार्षिक बिजली खपत वर्ष 2000 के 82 यूनिट से बढ़कर अब 142 यूनिट हो गई है। ग्रामीण अंचलों में विद्युत आपूर्ति के विस्तार से खेती-किसानी और दैनिक जीवन में बड़ा बदलाव आया है।
ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या में आठ गुना बढ़ोतरी

वर्ष 2000 में जहाँ ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या 5 हजार 420 थी, वहीं अब यह बढ़कर 42 हजार 465 हो चुकी है। शहरी उपभोक्ताओं की संख्या भी 1300 से बढ़कर 6500 तक पहुँच गई है।

एकल बत्ती कनेक्शन धारकों की संख्या में 40 गुना वृद्धि

वर्ष 2000 में जहाँ मात्र 525 एकल बत्ती कनेक्शन धारक थे, वहीं अब उनकी संख्या बढ़कर 21 हजार 26 हो गई है। यह ग्रामीण एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों तक बिजली पहुँचने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

सब स्टेशन और उपकेंद्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि

ट्रांसफॉर्मरों की संख्या वर्ष 2000 के 325 से बढ़कर अब 1 हजार 988 हो गई है। जिले में जहाँ वर्ष 2000 में 132/33 के.व्ही. सब स्टेशन एक भी नहीं था, वहीं अब एक सब स्टेशन स्थापित हो चुका है। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों की संख्या 2 से बढ़कर 10 हो गई है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बैकुंठपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2000 में जिले के अनेक गाँव अंधेरे में थे, परंतु बीते 25 वर्षों की विकास यात्रा में कोरिया जिले के लगभग सभी हिस्सों में बिजली की रौशनी पहुँच चुकी है। जिले के सर्वांगीण विकास में बिजली की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है — इसने न केवल सुविधाओं में वृद्धि की है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर और आर्थिक गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ