राष्ट्रीय एकता दिवस पर कोरिया में उमड़ा जनसैलाब, सरदार पटेल के आदर्शों से गूंजा बैकुंठपुर, देश के लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने दी देश की अखंडता बनाए रखने की शपथ

🖋️ कोरिया से संवाददाता, अंकित अग्रवाल

जिला कोरिया। देश के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को पूरे कोरिया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे कुमार चौक बैकुंठपुर से किया गया। मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने किया। मार्च में शामिल प्रतिभागियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और एकता अमर रहे के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मार्च में जिले के विभिन्न शासकीय और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। बच्चों ने एकता और अखंडता से जुड़े नारों से सड़कों को गूंजा दिया। कई स्कूलों के शिक्षकों और प्राचार्यों ने भी अपने विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए सहभागिता निभाई।
राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई

मार्च के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि भारत की विविधता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और इसे बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।

सरदार पटेल के योगदान को किया याद

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर देश की 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में पिरोया, जो पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
युवाओं में दिखा देशभक्ति का जोश

कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों में देशभक्ति का अदम्य उत्साह देखने को मिला। हाथों में तिरंगा लिए युवाओं ने हम सब एक हैं का संदेश देते हुए पूरे शहर में एकता की मिसाल पेश की। यूनिटी मार्च के मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने भी जयकारों और पुष्प वर्षा से प्रतिभागियों का स्वागत किया।

पूरा आयोजन बना एकता, अनुशासन और सहभागिता का प्रतीक

यूनिटी मार्च का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरा कार्यक्रम एकता, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का जीवंत प्रतीक बन गया। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि भले ही हम भाषा, धर्म, संस्कृति और भौगोलिक सीमाओं में विविध हों, परंतु भारत एक है और सदा एक रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ