चरचा/बैकुंठपुर (कोरिया)। पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला चरचा, विकासखंड बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के मध्य सशक्त संवाद स्थापित कर विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक एवं नैतिक विकास की दिशा में संयुक्त प्रयास करना था।
शिक्षक और अभिभावक बने एक सूत्र में बंधे
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानपाठक, समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यार्थियों की तिमाही परीक्षा के परिणामों की जानकारी दी तथा प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, व्यवहार, अनुशासन और रुचियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों से संवाद करते हुए अपने सुझाव और विचार साझा किए। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि बच्चों की पढ़ाई में बेहतर वातावरण तभी बन सकता है जब विद्यालय और घर दोनों जगह से समान प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिले।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वच्छता पर दिया गया बल
सम्मेलन में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, कक्षा-कक्षों की व्यवस्था, नियमित उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष चर्चा की गई।
शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें आत्मविश्वासी एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
सतत प्रेरणा और सही मार्गदर्शन से ही संभव है सफलता
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की शिक्षा केवल विद्यालय की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह अभिभावक और शिक्षक दोनों का संयुक्त दायित्व है।
सभी ने यह संकल्प लिया कि वे विद्यार्थियों को सतत प्रेरणा और सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, ताकि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें।
विद्यालय परिवार ने अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही विद्यालय की प्रगति और बच्चों के विकास का मार्ग और भी सशक्त होगा।
पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला चरचा में आयोजित पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन में उपस्थित अभिभावक एवं शिक्षकगण — बच्चों के विकास पर चर्चा करते हुए।
0 टिप्पणियाँ