चरचा कॉलरी।प्रकाश और उल्लास के पर्व दीपावली के अवसर पर चरचा कॉलरी स्थित हिन्द विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल) में भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर दीपों, झालरों, पुष्पों और रंगों से निखर उठा। पूरे विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के चेहरों पर उल्लास झलकता दिखा। कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने हुनर और सृजनशीलता की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ, जिसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। छात्राओं ने स्कूल प्रांगण को रंग-बिरंगी, आकर्षक और थीम आधारित रंगोलियों से सजा दिया। किसी ने पारंपरिक दीपों से स्वागत संदेश दिया तो किसी ने आधुनिक डिजाइन के माध्यम से भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा — छात्राओं द्वारा दिल्ली के लाल किले की आकृति पर राष्ट्रीय ध्वज और उसे सलामी देते हुए सैनिकों की रंगोली का निर्माण। इस अनोखी प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को भावविभोर कर दिया। वहीं, तीन छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं का चित्र बनाकर स्थानीय संस्कृति की सुंदर अभिव्यक्ति की, जो कार्यक्रम का केंद्र बिंदु बना रहा।
विद्यालय परिसर को इस अवसर पर दीपों, पुष्पों, झालरों और साज-सज्जा से ऐसे सजाया गया कि पूरा स्कूल एक अलौकिक आभा से दमक उठा। जगह-जगह सजे दीपक और मोमबत्तियों ने वातावरण को शांत और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर निसार खान, समाजसेवी नीरज गुप्ता, अंकित अग्रवाल और विद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण राय। इन सभी ने छात्राओं द्वारा बनाए गए चित्रों और रंगोलियों का अवलोकन कर उनकी कला की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार की ओर से दीपावली और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर संस्था द्वारा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में संगीत, हंसी और रोशनी का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में श्रीमती निशा राय, जयदेव पांडे, राजा राम देवांगन, मिंटू कुमार द्विवेदी, मेघा तिवारी, खुशबू यादव, शिल्पी सरकार, कौशर बानो, पूजा नाहक, निशांत, संजय कुमार, मनोज पांडे, हीरा विश्वकर्मा, रूपा विश्वकर्मा, सफीक अहमद, दयानंद ठाकुर, अनिल भगत, रवि कुमार, शाइस्ता, सबा परवीन, आयशा, पुष्पा मंडल, कविता पांडे सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। अंत में विद्यालय परिवार ने दीपावली की ज्योति के माध्यम से सद्भाव, एकता, स्वच्छता और उज्जवल भविष्य का संदेश दिया। दीपों की झिलमिलाहट और छात्राओं की मुस्कान से पूरा विद्यालय परिसर जैसे सचमुच ज्ञान और प्रकाश के मंदिर में बदल गया।
0 टिप्पणियाँ