चरचा माइन के अमन करेंगे एसईसीएल का प्रतिनिधि, त्वइंटर कंपनी बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट 2025-26 में चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर




चरचा कॉलरी। एसईसीएल के कर्मियों ने एक बार फिर साबित किया है कि वे न केवल खदानों में उत्कृष्ट कार्य कर कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ा रहे हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा से संगठन और क्षेत्र का नाम ऊँचा कर रहे हैं।इसी क्रम में चरचा माइन (आरओ) के जनरल असिस्टेंट (केटेगरी-1) श्री अमन (एनईआईएस संख्या 58016815) का चयन इंटर कंपनी बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट 2025-26 में भाग लेने के लिए किया गया है।
महाप्रबंधक (मा.सं.) / कल्याण, एसईसीएल बिलासपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक एसईसीएल/बीएसपी कल्याण/2025/228 दिनांक 10 अक्टूबर 2025 के माध्यम से यह प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की सूचना दी गई थी। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के विभिन्न कोलफील्ड्स से चुने गए खिलाड़ी अपनी ताकत और फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे।

विभागाध्यक्ष (मा.सं.), बैकुंठपुर क्षेत्र द्वारा जारी कार्यालय आदेश क्रमांक 4768 दिनांक 11 अक्टूबर 2025 के अनुसार श्री अमन को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 11 से 17 अक्टूबर 2025 तक चरचा माइन (आरओ) से कार्यमुक्त किया गया है।इस अवधि के दौरान वे कंपनी के नियमों के अनुसार टीए/डीए के पात्र होंगे। यह आदेश सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया है।

प्रतियोगिता में चयन की सूचना मिलते ही चरचा माइन परिसर में खुशी का माहौल देखा गया। सहकर्मियों और अधिकारियों ने श्री अमन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साथ ही, सभी ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं खेल प्रेमियों ने कहा कि श्री अमन जैसे युवा कर्मियों की भागीदारी से न केवल कंपनी की साख बढ़ती है बल्कि कर्मचारियों में फिटनेस और खेल भावना के प्रति रुचि भी विकसित होती है।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल अपने कर्मियों को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सदैव प्रोत्साहित करती रही है। कंपनी की ओर से हर वर्ष इंटर कंपनी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें कोल इंडिया की विभिन्न सहायक कंपनियों के खिलाड़ी भाग लेते हैं।

चरचा क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि यहां के कर्मी अब खेल मैदानों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ