चरचा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 3 स्थित विवेकानंद कॉलोनी मुख्य मार्ग पर रविवार के दोपहर को एक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया। अनियंत्रित हुई कार पांच बाइकों को टक्कर मारते हुए सीधे एक दुकान के शटर में जा घुसी। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर भीड़ नहीं थी, अन्यथा यह हादसा बड़ी जनहानि में बदल सकता था।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सुभाष चौक की ओर से आ रही टाटा अल्ट्रोज कार (वाहन क्रमांक CG 16 CR 5247) अत्यधिक रफ्तार में विवेकानंद चौक की ओर बढ़ रही थी। अचानक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पहले सड़क किनारे लगे डस्टबिन और एक दुकान के खंभे से जा टकराई।
इसके बाद कार ने खड़ी हुई विक्रांत सिंह की बाइक को जोरदार टक्कर मारी और उछालते हुए आगे बढ़ गई। रास्ते में एक बोर्ड को तोड़ते हुए वाहन ने क्रमशः संजू सरदार, प्रमोद जयसवाल, काशीनाथ और एक अन्य व्यक्ति की बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कार ने दुकानों के सामने लगे खंभों को भी नुकसान पहुंचाया और अंततः आशुतोष सिंह की दुकान के शटर में घुसकर रुक गई।नशे में थे नाबालिग चालक
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में तीन युवक सवार थे जो नशे की हालत में और नाबालिग बताए जा रहे हैं। कार की गति इतनी तेज थी कि लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई।जिसमें एक लड़का भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची स्थानीय जनता ने तत्काल दोनों युवकों को वाहन से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सीट बेल्ट खुल जाने से उनकी जान बच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह घटना शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई होती, जब इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है, तो स्थिति भयावह हो सकती थी और कई जानें जा सकती थीं।
पहले भी कर चुका है लापरवाही
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यही कार इससे पहले भी एक लापरवाह दुर्घटना को अंजाम दे चुकी है। कुछ माह पूर्व नेपाल गेट स्थित एक क्वार्टर के गेट को इस कार ने टक्कर मारी थी। रविवार को एक बार फिर उसी वाहन ने अपनी रफ्तार से खतरा पैदा कर दिया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद विवेकानंद कॉलोनी और आसपास के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में अक्सर नाबालिग और नशे में युवक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे का डर बना रहता है। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही चरचा पुलिस मौके पर पहुंची और कार सहित दोनों युवकों को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों युवक स्थानीय निवासी हैं और बिना लाइसेंस के वाहन चला रहे थे। पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाने और नशे की हालत में ड्राइविंग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहन मालिक पर भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों की अपील
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को नाबालिग अवस्था में वाहन चलाने न दें और उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें। साथ ही, नगर पालिका से भी सड़क किनारे उचित सुरक्षा बैरिकेड और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
0 टिप्पणियाँ