विवेकानंद कॉलोनी में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मचाया कहर, कांग्रेस कार्यालय से टकराकर पलटी गाड़ी — बड़ी दुर्घटना टली, नागरिकों में आक्रोश


चरचा कॉलरी। नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 3 स्थित विवेकानंद कॉलोनी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने जबरदस्त हादसे को अंजाम दिया। अनियंत्रित हुई स्कार्पियो कांग्रेस कार्यालय के शटर से टकराकर पलट गई। घटना इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सौभाग्य से उस समय सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा यह हादसा किसी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन क्रमांक CG 13 UA 5041 पुराना थाना की दिशा से तेज रफ्तार में विवेकानंद चौक की ओर बढ़ रही थी। बताया गया कि वाहन की रफ्तार इतनी अधिक थी कि चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और स्कार्पियो कांग्रेस कार्यालय के शटर से जा टकराई। जोरदार टक्कर से वाहन पलट गया और कार्यालय के अंदर लगे शीशे व सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

आसपास के दुकानदारों ने बताया कि हादसे के दौरान स्कार्पियो में 8 से 10 युवक और बच्चे सवार थे, जो घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार्यालय के सामने लगे खंभे टूट गए और सड़क किनारे खड़ी अन्य वस्तुएं भी क्षतिग्रस्त हुईं।
घटना के बाद क्षेत्र के आसपास के लोग और कांग्रेस नेता भूपेंद्र यादव तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे क्षेत्रवासी भयभीत हैं।
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को भी दोपहर के समय एक कार ने नियंत्रण खोकर इसी कार्यालय के सामने खंभे और पांच बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। लगातार घट रही इन घटनाओं से विवेकानंद कॉलोनी और आसपास के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि क्षेत्र में नाबालिग और नशे की हालत में वाहन चलाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। शाम और रात के समय तेज रफ्तार में वाहनों का आवागमन आम बात हो गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही नियंत्रण नहीं किया गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

सूचना मिलते ही चरचा पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में वाहन चालक के नाबालिग होने और संभवतः नशे की हालत में वाहन चलाने की बात सामने आई है। इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वाहन मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

घटना के बाद नागरिकों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से मांग की है कि सड़क किनारे सुरक्षा बैरिकेड, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।

इस सड़क पर रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों पर विशेष निगरानी रखने की मांग भी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ