चरचा कॉलरी में कड़ाके की ठंड से राहत: नगर पालिका ने शुरू की अलाव व्यवस्थ, गिरते तापमान के बीच शिवपुर चरचा नगर पालिका सक्रिय, प्रमुख स्थानों पर जल रहे अलाव, शीतलहर का प्रकोप तेज़—नगर पालिका ने शहरभर में अलाव जलाकर दी गर्माहट, नगर पालिका शिवपुर चरचा ने प्रमुख चौक-चौराहों पर जलाए अलाव,

जिला कोरिया, चरचा कॉलरी। कोयलांचल क्षेत्र में जिस तरह से तापमान लगातार नीचे गिर रहा है, उसने आमजन के लिए चिंता बढ़ा दी है। सुबह-शाम चल रही शीतलहर ने राहगीरों, मजदूरों और खुले स्थानों पर कार्य करने वाले लोगों को ठिठुरन से बेहाल कर दिया है। इस विकट परिस्थिति को देखते हुए शिवपुर चरचा नगर पालिका परिषद ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था शुरू कर दी है।
नगर पालिका प्रशासन ने जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन सभी इलाकों का चयन किया है, जहां देर रात और सुबह के समय लोगों की आवाजाही रहती है तथा ठंड का असर अधिक होता है। इनमें व्हीटीसी चौक मेन रोड फल दुकान के सामने मुन्ना गैरेज, राजीव गांधी चौक, इंदिरा दुकान के पास, वार्ड क्रमांक 15 में नेपाल गेट दुर्गा पुस्तकालय, सुभाष नगर चौक तथा मुख्य बाजार क्षेत्र शामिल हैं। इन स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि राहगीरों को तुरंत राहत मिल सके।
नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा ने जानकारी दी कि अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन निर्धारित समय पर की जा रही है। इसके लिए नगरपालिका कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है, जो विभिन्न स्थानों का लगातार निरीक्षण कर रही है। जरूरत पड़ने पर लकड़ी या कोयला की मात्रा बढ़ाई जा रही है, ताकि आग देर तक जल सके और लोग सुरक्षित रूप से गर्माहट प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का उद्देश्य है कि कोई भी मजदूर, श्रमिक, रिक्शा एवं ऑटो चालक, एसईसीएल कर्मचारी या असहाय व्यक्ति ठंड की वजह से परेशान न हो।वहीं देर रात तक रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में परेशानी न हो इसके लिए अलाऊ कि व्यवस्था किया जा रहा है।
शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को लेकर मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ महीनों तक ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद ने अतिरिक्त अलाव केंद्र स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही चरचा के सभी वार्डों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अस्थायी अलाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका अधिकारी के इस पहल की प्रशंसा की है। उनका कहना है कि अलाव व्यवस्था से देर रात ड्यूटी करने वाले कर्मचारी, सब्जी व्यापारी, ठेले वाले, सुरक्षा कर्मी और जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिल रही है। कई स्थानों पर लोग अलाव के आसपास इकट्ठा होकर अपनी सुबह की शुरुआत गर्माहट के साथ कर रहे हैं।

नगर पालिका ने अपील की है कि नागरिक अलाव के आसपास सुरक्षा नियमों का पालन करें और अनावश्यक रूप से कचरा या प्लास्टिक जैसे पदार्थ जलाने से बचें। आग बुझने की स्थिति में तुरंत नगर पालिका कर्मचारियो को सूचना देने की भी अपील की गई है।

आने वाले दिनों में नगर पालिका प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि जनहित में ऐसी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी और शीतलहर से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे, ताकि पूरा शहर ठंड के मौसम में सुरक्षित और संरक्षित महसूस कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ