सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खोंगापानी से आमाखेरवा तक निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनप्रतिनिधियों और हजारों नागरिकों की अद्वितीय एकता ने दिया राष्ट्रीय अखंडता का संदेश


एमसीबी/जिला कोरिया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज कोरिया जिले में एकता, देशभक्ति और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला। खोंगापानी सामुदायिक भवन से शुरू हुआ भव्य यूनिटी मार्च और एक भारत, आत्मनिर्भर भारत विशाल पदयात्रा में हजारों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की अखंडता, भाईचारे और सद्भाव को दृढ़ता से बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके बाद ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गान ने वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, शिक्षकों के दल, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य तथा जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
स्वच्छता को बढ़ावा — सांसद और मंत्री ने स्वयं उठाया झाड़ू

यात्रा जब लेदरी पहुंची, तो राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मंत्रियों को स्वच्छता अभियान में श्रमदान करते देख लोगों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। नागरिकों ने भी अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई।
खेड़िया तिराहा में दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

पदयात्रा आगे बढ़ते हुए खेड़िया तिराहा पहुंची, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता उपाध्याय जी के विचार आज भी समाज को सेवा, समरसता, राष्ट्रहित और संगठन की दिशा में प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्ति का संदेश

खेड़िया तिराहा में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक सभी का ध्यान आकर्षित कर गया। विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज की दिशा में प्रभावशाली संदेश दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
शहर की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

यूनिटी मार्च जब मनेंद्रगढ़ नगर की सड़कों से आगे बढ़ा, तो दोनों ओर खड़े नागरिकों ने पूरे उत्साह से स्वागत किया। ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘एकता ज़िंदाबाद’ के नारे लगातार गूंजते रहे। लगभग 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा उत्साहपूर्ण माहौल में आमाखेरवा परेड ग्राउंड पहुंची, जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांसद का संबोधन: “सरदार पटेल के योगदान को पुनः राष्ट्रीय चेतना में स्थापित किया गया”

राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल को इतिहास से धीरे-धीरे ओझल किया जा रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके महान योगदान को राष्ट्रीय चेतना में पुनः स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि 565 रियासतों का भारत में एकीकरण सरदार पटेल की अद्वितीय कूटनीति और दूरदर्शिता का परिणाम था।

सांसद ने बताया कि सरदार पटेल के जीवन की सादगी का यह प्रमाण है कि उनके निधन के समय उनके बैंक खाते में मात्र 200 रुपये थे। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाए बिना आत्मनिर्भर भारत की कल्पना संभव नहीं है।

मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अटूट संकल्प के बल पर स्वतंत्र भारत को एकजुट करने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने कहा कि 550 से अधिक रियासतों का एकीकरण आधुनिक भारत की नींव है, जिसके लिए पूरा राष्ट्र पटेल का सदैव आभारी रहेगा।

उन्होंने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत सदियों तक विश्व गुरु था, लेकिन मुगल और अंग्रेज शासन के दौरान हमारी शिक्षा और सांस्कृतिक संरचना को भारी नुकसान हुआ। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश पुनः अपने गौरवशाली इतिहास और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में अग्रसर है।

समारोह का समापन

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दोहराई। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का विधिवत और गरिमापूर्ण समापन हुआ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल केसरवानी, लखन लाल श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष श्री आशीष सिंह, संजय राय, सरोज यादव, जमुना पांडे, जिला महामंत्री द्वारिका यादव, सोनमती उर्रे, रामचरित द्विवेदी, रोहित वर्मा, शिवकुमार चौधरी, विनोद जायसवाल (जिला क्रेडा अधिकारी) सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी और भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ